वक्फ लुटेरे बेखौफ अवैध निर्माण के जरिए वक्फ की जमीन हथियाने का प्रकरण,क्या है पूरा लफड़ा?जानिए सिर्फ यहां टच करे

वक़्फ़ लुटेरे की नज़र तुर्कमानपुर वक़्फ़ इमामबाड़े की सम्पत्ति पर
अवैध निर्माण द्वारा वक़्फ़ भूमि कब्जा करने का मामला

गोरखपुर। जहां वक्फ संपत्तियों को योगी सरकार बचाने के लिए वचनबद्ध नजर आ रही है वही वक्फ के रखवाले ही वक्फ संपत्तियों को लूटने में जुटे हैं।
ताजा मामला राजघाट थाना अंतर्गत मोहल्ला तुर्कमानपुर पटवारी टोला वक्फ संपत्ति इमामबाड़ा की जमीन पर अवैध कब्जा करने का है।

ऐसे बताया जा रहा है कि
जहाँ वक्फ संपत्ति को अपनी निजी संपत्ति में मिला कर अवैध निर्माण कराया जा रहा है।
आपको बताते चलें कि वक़्फ़ सम्पत्ति का मुतवल्ली सरकार द्वारा स्थापित वक़्फ़ बोर्ड नियुक्त करता है और मुतवल्ली वक़्फ़ सम्पत्ति का केयर टेकर होता है, उसे किसी प्रकार का मालिकाना हक नही होता।

किसी भी निर्माण कार्य के लिए उसे वक़्फ़ बोर्ड से इजाजत लेना बेहद ही लाजमी है लेकिन तुर्कमानपुर में स्थित वक्फ संपत्ति पर मुतवल्ली शोएब द्वारा वक्फ भूमि पर अवैध निर्माण द्वारा अपनी निजी संपत्ति में मिलाने का कार्य तेजी से कराया जा रहा है?
इस सम्बंध में जिलाधिकारी और सम्बन्धित थाने के अलावा अपर आयुक्त वक़्फ़ (सर्वे)/डीएमओ से लिखित शिकायत की जा चुकी है।

इसके बाद राजघाट थाने द्वारा निर्माण कार्य रुकवा दिया गया लेकिन गुरुवार के दिन वक़्फ़ मुतवल्ली शुएब ने अवैध निर्माण कार्य फिर से शुरू करा दिया, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है। लोगों का मानना है कि वक्फ वाली जमीन किसी के बाप की जागीर नहीं है जो चाहे अपनी मनमानी कर उसे गलत तरीके अपना कर हथियाने की जुर्रत करे।

संवाद मो,रिजवी गोरख

पुर

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT