लखनऊ की कमिश्नरेट पुलिस ने पूर्वी जोन में किए बंपर तबादले
लखनऊ
क्राइम पर काम करने वाले तेज तर्रार उप निरीक्षक परवेज अहमद विभूति खंड थाना क्षेत्र सिनेपालिस चौकी प्रभारी बनाए गए,
डीसीपी प्राची सिंह ने पूर्वी जोन में तेजतर्रार क्षेत्र में हर पल सक्रीय व क्राइम पर काम करने वाले रणविजय सिंह को भी दिया अहम जिम्मेदारी,
चिनहट थाना क्षेत्र के कमता चौकी का मोर्चा संभालेंगे रणविजय सिंह,
गाजीपुर थाना में मात्र 2 महीने के अंदर ताबड़तोड़ क्राइम पर काम करने वाले रणविजय सिंह को कमता चौकी संभालने का मोर्चा दिया गया,
उप निरीक्षक विजय शंकर सिंह वरिष्ठ स्पेशलिस्ट क्राइम को चौकी प्रभारी अपट्रान बनाया गया।इसी तरह
विभूतिखंड थाना क्षेत्र सिनेपालिस चौकी में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाने वाले यशवंत सिंह को भी चौकी प्रभारी मल्हौर बनाया गया।,
डीसीपी महिला सिंघम प्राची सिंह ने पूर्वी जोन में जाते ही अपराधियों को चारों खाने कर दिया चित, एक के बाद एक क्राइम करने वाले हुए ढेर।
मजबूत टीम के साथ राजधानी लखनऊ के पूर्वी जोन में छोटे बड़े अपराध व क्राइम करने वालों पर लगाया जाएगा अंकुश।