ये ऐसे कौन कहता है क़ि भारतीय क्राइम नियंत्रण भ्र्ष्टाचार अपराध उन्मुरलन परिषद संस्था फ़र्ज़ी है ?

रिपोर्टर,
क्राईम नियंत्रण , भ्रष्टाचार अपराध उन्मूलन परिषद से हो जाओ सावधान यह एक फर्जी संस्था हैं।
ऐसी संस्था से सावधान रहे जो आपको कहे क़ि आप हमे 1100 या 800 या 500 रुपये दो और हम आपको हमारी संस्था मे कोई एक अच्छा पद देते हे।
यूँही नही आपको एक आईडी कार्ड व लेटर भी देगे और आप फलां फलां रकम हमारे बैंक खाते में जमा कराये ।
तो ऐसे लोगो से बिलकुल सावधान रहिये एक ऐसी संस्था है (भारतीय क्राईम नियंत्रण) भ्रष्टाचार अपराध उन्मूलन परिषद यह नाम से।
बतादें क़ि यह संस्था यू.पी से कार्यरत है। इस संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान अतुल कुमार सैलानी है वह अतुल कुमार सैलानी सोशल मीडिया द्वारा हर जगह अपने संस्था का पोस्ट करता है ।
वह कहता है क़ि पुरे भारत में सदस्य बनाने की मुहिम चालू है।
इस लिये इस संस्था से जुड़ने के लिए कई ऐसे लोग उस को पर्सनल मे sms करते है और कहते है क़ि अतुल जी आपकी संस्था मे हमे जोडो तो वस अतुल कुमार सैलानी लोगो को फसाने के लिऐ नये नये हथकंडे, नए नए तरीके अपनाता है लोगो को अपना पर्सनल ही बैंक खाता नंबर भेजता है
कहता है क़ि आपको पद चहीऐ हो तो आप मुझे 1100 रुपये या आपको सदस्य बनाया जा रहा है ,तो आप 500 रुपये मेरे बैंक मे जमा करो , आपको हमारी संस्था से एक आईडी व लेटर दिया जाऐगा ओ भी सिफ 10 या 15 दिन मे आपके द्वारा दिये गये पते पर कुरियर द्वारा भेजा जाऐगा।
अध्यक्ष की मीठी मीठी बाते , सुनकर उसके झांसे में फंसकर कई लोग उसके बैंक खाते में आसानी से रकम जमा करवाते है । अतुल कुमार सैलानी जी को पैसा मिलते ही वह उन लोगो का आईडी व लेटर 7 दिन मे तैयार कर उनको उनके whatsapp नंबर पर भेज देता है और कहता है क़ि आपको 10 दिन मे कोरियर द्वारा आईडी व लेटर मिल जाऐगा ?
लेकिन जब 10 दिन से भी ज़्यादा दिन निकल जाते है तो उसे वापस वह लोग फोन करते हो जिन्हों ने उसे पैसा दिया है तो वह फोन उठाना बन्द कर देता है, कभी फोन उठा भी देगा तो झूठ बोल कर वादा करता है क़ि आप के यहाँ कोरियर भेजा था पर कोरियर वापस आ गया है?
ऐसे करते करते लग भग 2 से अधिक महीने का समय बितः जाने के पश्चात् भी तब भी वह न ही किसी की आईडी देता हे और ना पैसा देता है ।
रही बात वह उन लोगो की, जितने लोगों ने संस्था की मेम्बरशिप लेने हेतु पैसे भरे है जब समय निकल जाने के बाद भी कुछ हासिल नही हो तो अपने दिए हुए पैसे की मांग करने पर् उन्हें यह अध्यक्ष महोदय धमकी भी देता है ऐसे करते करते लग भग 2 महीने से भी अधिक समय बितः जाता है किंतु तब भी वह किसी की भरी हुई रकम वापस नही लौटता है ।
गौर तलब हो क़ि अतुल कुमार सैलानी ने उसकी फर्जी संस्था से बहुत लोगो को लुटा है और लोगों को ठगने का काम किया है और आज भी लोगों को संस्था के नाम से लूट रहा है ?
याद रहे क़ि भारतीय क्राईम नियंत्रण भ्रष्टाचार अपराध उर्न्मूलन परिषद इस नाम की संस्था है आप सभी सावधान हो जाओ।साथ ही इस संस्था का कोई भी व्यक्ति हो तो उसके खिलाफ तुरंत कारवाई करे।
जाल साज़ अतुल कुमार सैलानी की ठगी से सुरक्षित सावधान रहिये।
ऐसी फर्जी संस्था बना कर वह बहुत लोगो को ठग रहा है लुट रहा है । जो वह एक आईडी उस की संस्था का बना कर देता है उस मे वह लिखता है क़ि भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त। वह जो भारत सरकार का नाम इस्तेमासल कर रहा है ओ भी बड़ा गलत और धोखा घड़ी की बात सामने आयी है। क्यूंकि उस की ये संस्था कोई भारत सरकार से रजिस्टर नही है ।
दूसरी तरफ संस्था के नाम कोई मेम्बरर्स को एक लेटर देता हे जो टोल नाके पर काम का है बता कर उस लेटर का वह लोगो से 300 रुपये लेता है लेकिन वह लेटर भी फर्जी है। यानी उसकी संस्था व अतुल कुमार दोनो फर्जी है?