यहां जो बाबाजी की तारिकी मजार ,दरगाह शरीफ दिख रही है बेहद ही खस्ता हाल में है, जिम्मेदार लोग क्योंकर भूल बैठे है,अपनी जिम्मेदारी ?

IMG-20200807-WA0088

रिपोर्टर:-

आज  श्योपुर से 50 किलोमोटर दूर कराहल मध्य प्रदेश स्थित दरगाह की दुर्दशा को देखकर मन बहुत दुखी  हुआ । बहुत तारीखी मजार है ।
पर अबतक यहां आराम फरमा रहे बाबा जी की मैन दरगाह के दरवाज़े पर साईन बोर्ड का भी कोई इंतजाम का अता पता नहीं है।

इस लिए हम इस बाबा जी रहमतुल्लाह का नाम बताने में नाकाम है।
वैसे तो बचपन से वहाँ हमारा आना जाना रहा है  ।
लेकिन आज दरगाह देखकर बहुत अफसोस हुआ ।
इतने सालों से यहाँ जायरीन अकीदतमंद आते है ।
दरगाह पर खासा चढ़ावा भी आता है । लेकिन दरगाह का खस्ता हाल देख कर बेहद दुख हो रहा है ।
जोकि अब तक ठीक तरह नही बन पाई है । न ही खादिम , मुजावर और दरगाह कमेटी का ध्यान है।
दरगाह को अभी भी टीन में ही काम चला रखा है ।
यहाँ लेट बाथ की भी कोई व्यवस्था नही है । इस लिए बडे ही शर्म की बात है।
यहां आने जानेवाली महिलाओं को किले के बाहर टॉयलेट के लिए जाना पड़ता है ।

अकीदतमंदों, भक्तों द्वारा जो भी चढ़ावा और चंदा दिया जाता है यहां के कुछ जिम्मेदार खादिम,दरगाह कमेटी और मुजवार लोग इसे गबन कर लेते है ।
जबकि आज कई जगह नई नई दरगाहे तामीर हो चुकी है।
लेकिन यहाँ इतने सालों बाद भी  दरगाह के हालात नही सुधरे ।
दरगाह कमेटी व सदर को ध्यान देना चाहिए।
सिर्फ चढ़ावे पर ही नही बल्कि इसकी तामीर , रख रखाव व सुविधाओं पर भी ध्यान दे तो ये तारीखी हस्ती के मजार मुबारक व दरगाह    रौनक अफरोज हो सके।

 

 

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT