यहां अब निहायत हीजरूरी भी है कि तीसरी आंख यानी सीसी टीवी कैमरे लगाए जाए
हर्रई
संवाददाता
शहजाद खान के साथ हरिओम नेमा
हर्रई पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता
हर्रई को अब बहुत जरूरी है तीसरी आंख यानी सी सी टीवी कैमरा।
अभी अभी हर्रई में तीन चोरों ने 1 महिला के गले से छीना मंगलसूत्र पेंडल। पीड़ित महिला मंदिर से पूजा करके अपने घर वापसी हो रही थी कि तभी तीन बाइक सवारों ने महिला के गले से सोने का पेंडल निकालकर फरार हो गए। मंदिर के पास एक निजी निवास मैं लगा सीसी कैमरा के फोटोस की मदद से हर्रई पुलिस ने चोरों तक पहुंचने में कामयाबी हासिल कर तीनों चोरों को धर दबोचा।
बता दें कि वह चोर कहीं बाहर के नहीं है बल्कि हर्रई के ही मूल निवासी हैं। कुछ ही घंटों में हर्रई पुलिस के अथक प्रयास से तीनों चोरों को धर दबोचा।चोरों का तो पहले से भी ऐसी कई आतम रिकॉर्ड हैं पुलिस में दर्ज आधार रही पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। इस घटना में विशेष प्रयास हर्रई थाना प्रभारी की पूरी टीम के साथ खास करके देवी सिंह और गोपाल पगारे को जाता है कि उन्होंने चोरी के कुछ घंटों बाद ही चोरों को अपनी गिरफ्त में लिया।
हर्रई नगर परिषद के माध्यम से हर्रई शहर में कई चिन्हित स्थानों पर लगना है सीसीटीवी कैमरा। विगत वर्षों से सीसी कैमरा के लिए हर्रई नगर परिषद में आ चुकी है राशि। कई बार चिन्हित स्थानों का सर्वे भी किया गया है लेकिन पता नहीं आखिरकार अभी तक क्यों नहीं दे रही है परिषद इस जरूरी कार्य के लिए ध्यान? अब बहुत जरूरी हो गया है हर्रई शहर में सीसीटीवी कैमरा लगना जरूरी है ।