मोदी जी की जन्म पत्री , क्या साबित करती है ?

download (15)

रिपोर्टर:-

मोदी के जन्मदिन भी अलग अलग दो तारीखों के है।
पहला 29 अगस्त 1949 दूसरा 17 सितम्बर 1950 मोदी ने वडनगर रेलवे स्टेशन पर 6 साल की उम्र मे चाय बेची थी।

जबकि वडनगर रेलवे स्टेशन 1973 मे बना तब मोदी की उम्र 23 साल थी।
18 की उम्र मे मोदी की शादी हुई 2 साल बाद बीवी-घर छोड़ दिया तो चाय कब और कहां बेची ?
मोदी 2014 के पहले दिए गए हलफनामे मे अविवाहित थे।
2014 के बाद के हलफनामे मे विवाहित हो गए !
मोदी ने 20 साल की उम्र मे घर छोड़ा,
जबकि उनके भाई प्रह्लाद मोदी बताते है कि मोदी घर से ज़ेवर चुरा के भागे थे ।

जिसके सदमे से पिता की मौत हुई,इस घटना की FIR वडनगर थाने में दर्ज हुई थी !
मोदी ने 20 की उम्र मे घर छोड़ा 35 की उम्र मे भिक्षा मांगी, (जिसका कोई सबूत नही) फिर भी 10वी,12वी की पढ़ाई वडनगर मे करली और दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक भी कर लिया !
मोदी MA फर्स्ट क्लास है और BA थर्ड क्लास है
फिर भी बारहवीं फेल थे ,खुद कहते है आठवी के बाद पढाई छोड़ चुके थे !

इमरजेंसी के टाइम मे जब मोदी भूमिगत थे तो 1978 मे दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक भी कर लिया! शायद दिल्ली यूनिवर्सिटी का एक भूमिगत एग्जाम रूम गुजरात मे था ?
बिना ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट के मोदी ने 1983 मे गुजरात विश्वविद्यालय से इंटायर पोलिटिकल साइंस मे मास्टर की डिग्री भी लेली ?
इंटायर पोलिटिकल साइंस मे पूरी दुनिया मे सिर्फ मोदी ने ही डिग्री ली है।
गुजरात विश्वविद्यालय के प्रोफेसरो ने भी ये सब्जेक्ट 2014 के बाद पहली बार सुना ।

मोदी ने अकेले एडमिशन लिया, एग्जाम दिया अकेले ही डिग्री ली आजतक कोई शिक्षक या छात्र नही मिला जिसने मोदी को पढ़ाया या साथ पढ़ा हो।
मोदी को डिग्री देने से पहले और देने के 10 साल बाद तक बेचारे कर्मचारी हाथ से ही डिग्री लिखते रहे सिर्फ़ मोदी की डिग्री कंप्यूटर से बनी!

जिस फॉन्ट को माइक्रोसॉफ्ट ने 1992 मे विकसित किया था वो मोदी की डिग्री मे 1983 मे ही प्रयोग हो चुका था?
मोदी की डिग्री की तारीख भी रविवार की है।
यह है मोदी का इतिहास जिसके सारे सबूत मौजूद है।
यह सारी बाते हम नही कहते, वो खुद ही अपने भाषणो मे जनता को बडे जोश से बताते है !
बाकी जुमले,किस्से,वादे और दिखावे वर्तमान मे आपके सामने है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT

Recent Posts