मुसलमानो के जनसंहार व लोकतंत्र खत्म करने के संदर्भ में मुस्लिम नेता और मौलानाओं की मुंबई में मीटिंग

एडमिन

भारत भर से चोटी के मुस्लिम नेताओं की मुम्बई में हुई मीटिंग, मीटिंग में ये मान लिया गया कि भारत में मुसलमानों के जनसंहार व लोकतंत्र ख़त्म करने का माहौल बनाया जा रहा है, और इन तमाम चैलेंजेस को लेकर अवाम को जोड़ कर ज़मीनी संघर्ष के लिए मज़बूत मंसूबा बंदी भी की गई।
कुछ अहम रिजॉल्यूशन भी पास करके मीडिया में भेजा गया ।

मीटिंग में मशहूर धार्मिक व समाजी लीडर मौलाना सज्जाद नोमानी, पूर्व राज्य सभा मेंबर मौलाना उबैदुल्ला खान आज़मी, इमारत शरिया बिहार उड़ीसा झारखंड के अमीर शरियत अहमद वली फैसल रहमानी, पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के महा सचिव अनीस अहमद, जमाते इस्लामी के मुजतबा फारूक, पूर्व राज्य सभा मेंबर मुहम्मद अदीब, दरगाह अजमेर के सज्जादा नशीन सयद सरवर चिश्ती, महाराष्ट्र से सपा विधायक अबू आसिम आजमी, शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के ज़हीर अब्बास, कोलकाता ना खुदा मसजिद के इमाम शफीक क़ासमी,

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रिय अध्यक्ष एम.के फ़ैजी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से डॉक्टर आसमा ज़हरा, वूमन्स एक्टिविस्ट सुमैया नोमानी, नौजवान आलिम दिन मेहदी हसनी, मौलाना महमूद ख़ान दरिया आबादी और रहमानी 30 के फहद रहमानी समेत बड़ी बड़ी हस्तियां शामिल रही।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT