मालवनी में जल माफियाओं का अवैध साम्राज्य लगातार जोड़े जा रहे है हजारों नल कनेक्शन,जिम्मेदार कौन?
मलाड
संवाददाता
सय्यद जमाल अख्ता
बड़े पैमाने पर अनलीगल कनेक्शन चालू है
बीएमसी चुप नगरसेवक सेवक मौन है
पानी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।
मलाड
मालवनी 20/01/2023
मुंबई के मलाड वेस्ट मालवनी गेट नंबर 7 स्थित में
फिर से वही पुराना गोरख धंधा, पानी माफियाओं व बीएमसी कर्मचारियों का चालू हो चुका है।
नगरसेवक भी पानी माफियाओं पर मेहरबान है
कार्रवाई करने में असमर्थ है। जनता का कहना है कि छोटूभैया दलाल नेताओं पर किसी बहुत बड़े नेता का समर्थन वाह आशीर्वाद प्राप्त है।
इलाके की पुलिस भी मौन धारण किए हुए हैं।
बताते चले कि
मालवनी क्षेत्रीय
अजमल चाल, मधु की चाल, आलम चौक
इमली की चाल, मामू की चाल, पंडित की चाल, पाटिल की चाल यादव जी की चाल,समेत इमामबाड़ा रोड नोमानी रोड सलीम की चाल, कचरा कुंडी, चरसी मैदान, वाहिद की चाल, डायमंड सोसाइटी, स्वामी समर्थ सोसायटी, एकता सोसायटी, रजा मस्जिद रोड सेंट पॉल स्कूल रोड पर आज भी धड़ल्ले से रात तो दिन पानी माफिया अपने कारोबार में सक्रिय हुए हैं।
उनको बीएमसी की ओर से किसी तरह की भी कार्रवाई से कोई डर नहीं है, उन लोगों का कहना है कि बीएमसी डिपार्टमेंट को हम लोग पैसे देकर यह काम करते हैं हमको किसी से कोई डर की क्या जरूरत है? पी नॉर्थ मनपा वाटर विभाग से लेकर स्थानीय पुलिस के चौहान साहब, दुबे साहब, संतोष जी हम लोगों को अच्छे खासे पहचानते हैं।
यहां कुछ खतरनाक पानी माफिया बहुत सारे पुलिस वालों के भी नाम बताते हैं इस इलाके के बहुत सारे नेताओं का भी इन्हे आशीर्वाद प्राप्त है। जिनकी छत्रछाया में यह लोग फल फूल रहे हैं। अगर कोई अनलीगल कलेक्शन पर कार्रवाई की बात करता है तो उसे यह पानी माफिया मारने की धमकी देने से भी बाज नहीं आते हैं।बीते दिनों मीडिया डिटेक्शन द्वारा इस मामले को बारंबार उजागर किया जाता रहा है।
स्थानीय बीएमसी वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट ने पुलिस सपोर्ट लेकर इन पानी माफियाओं के गेट नंबर 7 के हजारों कनेक्शन काट दिए हैं। फिर भी इन पानी माफियाओं के हौसले टूटे नहीं है। आज भी देखा जा सकता है कि ईदगाह मैदान कलेक्टर कंपाउंड, न्यू कलेक्टर कंपाउंड, ओल्ड कलेक्टर कंपाउंड के हर इलाके में हजारों अन लीगल कनेक्शन अस्थाई रूप से बिखेर पड़े आपको दिखाई दिए जाएंगे। जिस तरफ भी नजर डालिए उधर हजारों की तादाद में अनलिगल नल कनेक्शन की भरमार ही भरमार है।जिस के खिलाफ अभी भी बीएमसी कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है।
बड़े पैमाने पर यहां के एक नंबर से लेकर आठ नंबर तक लाखों गैरकानूनी कनेक्शन पर मजबूती के साथ कार्रवाई करने की जरूरत है। आजंमी नगर न्यू कलेक्टर कंपाउंड मैं जब से कंक्रीट रोड बने हैं पानी माफिया और बीएमसी वाटर डिपार्टमेंट के ऑफिसरो की मिलीभगत से कई लाख गैरकानूनी कनेक्शन किए गए हैं कुछ कनेक्शन आज भी यहां के हर जगह जमीन के अंदर दफ्न किए जा चुके है जिन पर जल्द से जल्द इमानदारी से कार्रवाई करने की खास जरूरत है।
जिससे लोगों को तरह-तरह की पानी से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सकता है।लोगों को अनेक तकलीफों से राहत मिल सके यही हमारा मेन मकसद है
संवाद
सैयद जमाल अख्तर
मालवानी मलाड वेस्ट
मुंबई 95