महिला कांग्रेस विंग प्रभारी सुनीता सोमकुंवर ने क्यों ली कूकड़ा जगत में महिला कांग्रेसियों की बैठक

तकीम अहमद संवाददाता

महिला काग्रेस विंग प्रभारी सुनीता सोमकुवर ने कूकड़ा जगत मे ली महिला काग्रेसीयो की एक खास मीटिंग

आज दिनांक 17/4/ 2023 नकुल नाथ यूथ फोर्स महिला विंग प्रभारी सुनीता सोमकुवर द्वारा जिला छिंदवाड़ा वार्ड नंबर 4 कुकडा जगत में सुनीता सोमकुवर द्वारा बैठक का आयोजन किया गया।

बता दे कि मानिय पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी सांसद नकुल नाथ जी जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुनहर जी के अनुशंसा पर
नकुल नाथ यूथ फोर्स छिंदवाड़ा के कुकड़ा जगत वार्ड नंबर 4 बैठक का आयोजन किया गया। छिंदवाड़ा नकुल नाथ यूथ फोर्स एक युवा संगठन है जो कि सांसद नकुल नाथ युवाओं को सीधा जोड़ने का कार्य करता है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुल नाथ के निर्देशानुसार संजय पुनहार जी की अनुशंसा पर महिला विंग जिला प्रभारी सुनीता सोमकुवर ने वार्ड नंबर 4 स्थित में पहुंचकर महिलाओं की बैठक एवं नकुल नाथ संगठन से जोड़ कर ज्यादा से ज्यादा संख्या मैं महिलाओं को कांग्रेस पार्टी से जोड़कर कार्य कर रही है। जिसमें इनके द्वारा जिले भर में भ्रमण कर महिला ओ को पद देकर तथा आने वाले समय के चुनाव की तैयारियां की जा रही है, एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सांसद नकुल नाथ के द्वारा किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT

Recent Posts