मशहूर वकील व कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल ने 3 तलाक के बारेमे क्या कुछ कहा ?

images

रिपोर्टर.

राम जन्भूमि को लेकर हिन्दुओ की आस्था पर सवाल नही उठाया जा सकता तो तीन तलाक पर सवाल क्यों?

तीन तलाक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है.
मंगलवार को आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड का पक्ष रख रहे मशहूर वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने बेहद ही अजीब दलीले पेश की !
उन्होंने तीन तलाक को राम जन्मभूमि से जोड़ते हुए कहा की जब अगर राम जन्मभूमि को लेकर हिन्दुओ की आस्था पर सवाल नही उठाये जा सकते तो फिर तीन तलाक को लेकर सवाल क्यों उठाये जा रहे है?
सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने मंगलवार को सिब्बल से पुछा की व्हस्ट्सएप और ईमेल के जरिये दिए जाने वाले तलाक को लेकर इस्लाम में क्या स्थिति है?
इस पर सिब्बल ने जवाब दिया क़िअगर यह माना निकाह और तलाक दोनों कॉन्ट्रैक्ट है तो दूसरो को इससे क्या समस्या होनी चाहिए?
और वह भी तब जब इस प्रथा का पालन पिछले 1400 साल से किया जा रहा है।
सिब्बल ने कहा क़ि यह विश्वास का मामला है क्योकि मुस्लिम इस प्रथा का पालन 1400 साल से कर रहे है.
इसलिए आप कैसे कह सकते है क़ि यह असंवैधानिक है? जैसे हिन्दुओ का मानना है क़ि भगवान् राम का जन्म अयोध्या में हुआ था और इस आस्था पर संवैधानिक तौर पर सवाल नही उठाये जा सकते ।
ऐसे ही तीन तलाक मुस्लिमो के लिए विश्वास का मामला है जिस पर सवाल नही उठाये जाने चाहिए!
सिब्बल ने केंद्र सरकार के उस बयान पर आपत्ति जताई जिसमे उन्होंने कहा था क़ि अगर सुप्रीम कोर्ट तीन तलाक पर बैन लगा देती है तो केंद्र सरकार इसके खिलाफ कानून लेकर आयेगी।
उन्होंने कहा क़ि अगर कोर्ट ने तलाक के सभी प्रारूपो पर प्रतिबंध लगा दिया और केंद्र सरकार इस पर कानून लेकर नही आयी तब क्या होगा?
बताते चले क़ि कपिल सिब्बल ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड की तरफसे सुप्रीम कोर्ट मे तिन तलाक पर पैरवी कर रहे है |

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT

Recent Posts