मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा दो असहाय गरीब व शत प्रतिशत आंखों से अंधे व्यक्तियों को निशुल्क राजिष्ट्री पट्टे किए वितरण

बाराँ काँग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष शिव शंकर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनाँक 02/08/2022 को खान वा गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया जी के कर कमलों द्वारा संजू बाई प्रजापत निवासी जगजीवन राम कॉलोनी,व दुर्जन पूरा निवासी ललित नागर को निःशुल्क मकान के रजिस्ट्री पट्टे व इनका दोनों का प्रधान मंत्री आवास योजना में नाम जुड़वाया। जिसके तहत इन असहाय लोगों के रहने का आशियाना होगा,

यादव ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि सन 21-22 में ऐसे ही 11 परिवारो के निःशुल्क पट्टे बनवाए किए, व कोरोना काल में पूरी सेवा दल टीम के साथ करीब 3 महीने तक लगातार गरीब वा असहाय लोगों को खाने व इलाज के लिए भरपूर व्यवस्था करवाइ व इसी के साथ बारां में अब तक 1500 सामजिक सुरक्षा पेंशन गरीबों वा असहाय लोगों को दिलवा चुके हैं, ये सारे समाज सेवा के कार्य केबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया, वा जिला प्रमुख उर्मिला ज़ेन भाया के सहयोग व निर्देश से करते हुए आ रहे हैं।

पट्टे वितरण में संगठन महामंत्री केलाश जी जेन, नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता, सभापति ज्योति पारस आदि का विशेष सहयोग रहा, व इस सामाजिक कार्यक्रम अशरफ देशवाली, शाहिद इकबाल भाटी, विजय बेरवा,यशवंत यादव, समीर खान, हरीश मेघवाल, जाकिर खान, परवेज खान, लेखराज शर्मा, ओम वैष्णव आदि सेवा दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संवाद; मो जहांगीर ब्यूरो चीफ

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT