भरी अदालत में पत्नी को 3 बार तलाक कहकर पति हुआ फरार !

Z(10)

रिपोर्टर.

उत्तर प्रदेश के गोंडा ज़िले में एक शक्श भरी अदालत में अपनी बीवी को एक बार मे तीन तलाक बोल कर ,हो गया फरार !

तीन तलाक सुनते ही बीवी बेहोश हो कर गिर पड़ी उसकी एक छोटी बेटी भी  है।

यह मामला आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की उस बैठक के दो दिन बाद का है।

जिसमे एक बार मे तीन तलाक देने वालो का सोशल बायकॉट करने की बात कही गयी थी !

पीडिता के पिता मसिउल्लाह अंसारी के मुताबिक बेटी रुकय्या ने अपने पति महफूज़ पर दजेह मांगने का आरोप लगाया था !

उनहोने ने बताया ,क़ि इस मामले में सीजीएम और फैमिली कोर्ट में केस चल रहा  है।

सोमवार को दोनो की कोर्ट मे पेशी थी।मसिउल्लाह का कहना है  क़ि बेटी दमाद एक साथ पेशी पर पुहँचे  ! मामले की सुनवाई चल ही रही थी क़ि दामाद महफूज़ ने रुकैया को एकबार में तीन तलाक कहा और वहाँ से फरार हो गया !

रुकैया के पिता ने बताया क़ि रुकय्या का निकाह 8 नवम्बर 2014  में  महफूज़ अहमद से   हुआ था।

रुकय्या का आरोप है क़ि शादी के बाद से महफूज उस पर मायके से बाइक और सोने की चैन लाने की जिद करने लगा। 10 जून 2015 को  रुकय्या  ने अपने पति समेत 6 लोगो पर दहेज मांगने का आरोप लागया था ! जिसका फैमिली कोर्ट मे केस चल रहा था !

 

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT

Recent Posts