बाबा रामदेव ने ऐसे क्यों कहा कि पाकिस्तान के सभी लोग आतंकवादी नही है !

रिपोर्टर.

भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को सीमा पर हो रही गोलीबारी अथवा आतंकवाद से नहीं जोड़ा जाना चाहिए क्योंकि पाकिस्तान के सभी लोग आतंकवादी नहीं हैं!

आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के कल इंगलैंड के ओवल में भारत-पाक के बीच होने वाले फाइनल से पहले आज यहां अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उनके चार दिवसीय रिकार्ड योग शिविर के सिलसिले में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बाबा रामदेव ने कहा कि पाकिस्तान के लोगों को भी भारत के हाथों पराजय के बाद टेलीविजन तोडऩे से गुरेज करना चाहिए!

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लोगों को योग सिखाने के लिए वह वहां भी जाने को तैयार है। उन्हें इसके लिए आमंत्रण भी मिला है।

जहां तक कश्मीर की बात है तो वह वहां पहले भी जा चुके हैं और आगे भी जाएंगे। योग को किसी धर्म से नहीं जोडा जा सकता।

बाबा रामदेव ने दोहराया कि कश्मीर की समस्या के समाधान के लिए सरकार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का फिर से भारत में विलय कर लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ समस्या के लिए जिम्मेदार आतंकी हाफिज सईद, अहजर मसूद और दाउद इब्राहिम को या तो मार देना चाहिए या जल्द से जल्द पकड़ लेना चाहिए।

पाकिस्तान के सभी लोग खराब नहीं हैं। वे सब के सब आतंकवादी भी नहीं है!

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT

Recent Posts