बहु विकलांग मुकेश को ट्राई साइकिल उपलब्ध होने पर उसके चेहरे पर आई खुशी की लहर ,रोजाना दो सौ से भी ज्यादा दूर काम पर पैदल जाया करता था ये विकलांग

छिंदवाड़ा
वरिष्ठ
संवाददाता

जिला कलेक्टर महोदय ने पांढुर्ना के राजना निवासी जो कि विकलांग हैं ट्राईसिकल मिलने पर बड़ा खुश हुआ मुकेश
बहु विकलांग मुकेश को ट्राईसाईकिल मिलने से आई चेहरे पर खुशी

200 मीटर रोजाना काम पर पैदल जाता था मुकेश

छिंदवाड़ा। जिला कलेक्टर महोदया द्वारा जनसुनवाई के दौरान पांढुर्णा मार्ग पर रहने वाला ग्राम रांजना निवासी मुकेश ने आज जनसुनवाई में कलेक्टर मैडम को अपनी आपबीती बताई और जिला कलेक्टर द्वारा स्वयं मुकेश के पास जाकर आपबीती सुनी और त्वरित कार्यवाही कर ट्रायसिकल भेंट की गई जिससे कि 25 वर्ष का युवक मुकेश बचपन से दोनों पैर दोनों आंखों से दिव्यांग है।

मुकेश ने कुछ समय पहले कलेक्टर जनसुनवाई में ट्राईसाईकिल के लिए एक आवेदन कलेक्टर जनसुनवाई दिया था और जिस समय मुकेश को कलेक्टर शीतला पटले साइकिल दे रही थी। उसी समय मुकेश में कलेक्टर मैडम का धन्यवाद देते हुए यूं कहां कि मैडम अब मैं अपने दोनों पैरों पर खड़ा हो गया हूं।

मुकेश की बात सुनते ही कलेक्टर मैडम ने मुकेश से पूछा कैसे मुकेश ने कलेक्टर मैडम को बताया कि मैडम मैं पहले मेरे घर से कुछ दूर रोजाना पैदल जाया करता था लेकिन पापी पेट का सवाल है मेरे पैर में छाला आ जाते थे मैं उस दुकान पर पान गुटखा बनाने का काम करता हूं जिससे मुझे मेरी परिवार को चलाने के लिए छोटी सी दुकान चलाता है मुश्किल से थोड़े बहुत जो पैसे आते उससे अपना घर चला रहा था पर जिला कलेक्टर महोदया द्वारा सराहनीय कार्य किया ।

संवाद
मनोज डोंगरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT

Recent Posts