बरसों गुजर गए प्रशासन की अनदेखी है , नही बनाया अबतक पूल, प्रसुति वक्त नदी पार करना कितना जानलेवा है?

स्थानीय संवाददाता

जुन्नादेव दमुआ इलाके के अंतर्गत आने वाले ग्राम रामपुर के टेकाढना और चीतल भाटा के बीच नदी मे से ग्राम वासीयों द्वारा डिलीवरी के लिए महिलाओं को नदी पार करके ले जाना पड़ता है।
ग्राम वासियो का कहना है कि हम लोग कई वर्सो से ऐसे समस्या से परेशान हैं शासन प्रशासन का इन समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं है।
ग्राम वासियो द्वारा कई बर्सो से नदी पर पुल बनाने की माँग की जा रही है।
परन्तु शासन प्रशासन की अनदेखी के कारण और पंचायत द्वारा भी कोई प्रयास नहीं किया जाता है।
बड़े ही दुख की बात है कि आज भी लोग अपनी जान पर खेल कर महिलाओं की प्रसुति के लिए नदी पार करके जा रहे हैं ।
आज भी कई ग्रामो मे यही समस्या है परन्तु प्रशासन की अनदेखी के कारण किसी बड़ी दुर्घटना होने का भय हमेशा बना रहता है।
ग्रामीण क्षेत्र मे इस तरह की लापरवाही और पंचायत शासन प्रशासन की अनदेखी के कारण आज ग्राम के लोग नदी पार करने पर मजबूर हैं।
शासन प्रशासन और पंचायत अगर चाहे तो ग्राम की इन समस्याओं को दूर करके ग्रामीणों को उन्ही के क्षेत्र मे छोटे छोटे उप स्वास्थ्य केंद्र बनाकर इस समस्या का निराकरण किया जा सकता है।
साभार
मनोज डोंगरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT