पैसा अपना काहे बैंक से निकालने के चार्ज दे ? क्यों न बैंक ट्रांसक्शन चार्ज के खिलाफ आवाज उठाये?जाने !

Z(7)

रिपोर्टर.

आज ही  06 अप्रैल 2017 को कृपया बैंक से कोई ट्रांसक्शन ना करे।

ताकि बैंक को पब्लिक का पावर पता चल सके!

और शायद बैंक चार्जेस हटा दे जो बैंक ने अभी नया लगाया है!

अगर आज एक साथ नहीं आये तो आनेवाले दिनों में बैंक नए चार्जस लगाने से नही डरेगी।

पैसा अपना फिर पैसा लेते वक़्त हम किस बात का चार्ज दे?

पहले पैसा बैंक में डलवाया फिर निकालने नही दिया और अब पैसे निकालने पे भी चार्ज?

अब तो वक़्त आ गया है बैंक को पब्लिक पावर दिखाने का।

कृपया 6 अप्रैल को कोई भी ट्रांसक्शन ना करे।  अगर हम सब एक साथ हुए तो बैंको को झुकना ही पड़ेगा।

अगर फिर भी बैंक ना मानी तो 24, 25 ,26 अप्रैल को फिर से पब्लिक पावर दिखाना होगा।

कृपया इस पोस्ट को व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर, आदि पे शेयर करे और सपोर्ट करे।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT

Recent Posts