पुलिस को मिली बडी सफलता दो सायबर शातिर चोरों को किया गिरफतार

पूर्णिया

संवाददाता

पूर्णिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो साइबर ठग को किया गिरफ्तार

पूर्णिया जिले के अमौर थाना अंतर्गत साइबर ठगी गैंग के दो(02) अन्य अपराध कर्मियों को किया गया गिरफ्तार।
संगठित गिरोह बनाकर करता था बैंक खाते से अवैध निकासी।

गिरफ्तारी:-
(1) सरवन कुमार राय पिता-राजेंद्र राय साकिन- छपरैली थाना-अमौर जिला-पूर्णिया।
(2) रानी कुमार पिता बिंदेश्वर विश्वास साकिन- छपरैली थाना-अमौर जिला-पूर्णिया।
बरामदगी:-
(1) लैपटॉप-03
(2) आधार नंबर लिखा हुआ कागज का पेज
(3) मोबाइल-03
(4) रबड़ का बना हुआ फिंगरप्रिंट-11( आधार नंबर लिखा हुआ)
(5) एक काला एवं उजला रंग का मंत्रा लिखा हुआ फिंगरप्रिंट स्कैनर
(6) लैपटॉप चार्जर -01

घटना की संक्षिप्त विवरणी:-
बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णिया के द्वारा सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/ थानाध्यक्ष एवं ओ0पी0 प्रभारी को साइबर ठगों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिया गया है।

इसी कड़ी में बीते दिनांक-01.05.23 को जिले के अमौर थाना अंतर्गत सूचना मिली कि छपरैली गांव स्थित कुछ लोग संगठित होकर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बायसी श्री आदित्य कुमार के नेतृत्व में प्र0 पुलिस उपाधीक्षक चंद्रभूषण, थानाध्यक्ष अमौर पु अ नि राजीव कुमार आजाद,अपर थानाध्यक्ष अमौर पु अ नि राम अयोध्या राम,पु अ नि रंजीत कुमार,प्र0पु अ नि कमल कुमार,पु नि सुरेंद्र मोहन विश्वास अमौर अंचल एवं थाना सशस्त्र बल के अन्य पुलिसकर्मी के सहयोग से छपरैली गांव में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए दो(02) साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है एवं उक्त सामानों की बरामदगी की गई है।

पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि उन लोगों का एक संगठित गिरोह है जिस गिरोह में कई सदस्य कार्य करते हैं। वह लोग दूसरे राज्य का केवाला डाउनलोड करके उससे लोगों का आधार नंबर एवं फिंगरप्रिंट प्राप्त कर फर्जी तरीके से रबर के सीट पर डुप्लीकेट फिंगरप्रिंट बनाकर खाते से अवैध तरीके से पैसा के निकासी करते हैं। इस प्रकार के संगठित साइबर अपराध को अंजाम देने वाले अपराध कर्मियों के विरुद्ध पूर्णिया पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

संवाद: डी आलम

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT

Recent Posts