पुलिस का सरहनिय मानवी चेहरा, नाले में जा गिरे नशेड़ी व्यक्ति को वक्त पर पुलिस ने गर न बचाया होता तो हो जाता गजब का हादसा?जाने क्या है पुर मामला ।

IMG-20200809-WA0086

रिपोर्टर:-

लखनऊ कमिश्नरेट की बेस्ट पुलिसिंग का हुआ पालन, पश्चिम में चौक क्षेत्र की पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने ।

दरअसल मामला शराब के नशे में एक धुत व्यक्ति वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक सीवर लाइन के नाले में जा गिरा।

नाले में गिरने के बाद नशेड़ी व्यक्ति छटपटा कर ज़ोर ज़ोर से चिल्लाने लगा।
क्षेत्रीय लोगों ने व्यक्ति के चिल्लाने की आवाज सुनी और धीरे-धीरे भीड़ जमा होने लगी ।
पुलिस और नगर निगम द्वारा काफी जद्दोजहद के बाद नशेड़ी व्यक्ति को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।
डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देशन एवं एसीपी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में वजीरगंज पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी निभाई ।

नगर निगम एवं पुलिस के इस सराहनीय कार्य से युवक सकुशल बाहर निकला और उसकी जान बच गई।
उक्त नशेड़ी व्यक्ति बाजार खाला क्षेत्र में सब्जी का ठेला लगा कर, करता है परिवार का जीवन यापन अगर सभी पुलिसकर्मी इस तरह अपनी जिम्मेदारी निभाने लगे, तो पुलिस पर आम जनमानस का विश्वास बढ़ने में देर नहीं लगेगी। एवं मित्रता भी बढ़ेगी।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT