पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी, फिर भी वर्तक नगर पुलिस मटका और क्लब माफिया पर है मेहरबान?गृह मंत्री, और सिएम के आदेशों की उड़ा रही धज्जियां

ठाणे क्षेत्रीय वर्तक नगर पुलिस थाने इलाके में तीन वर्षों से बेखौफ चल रहा है रनिंग मटका और क्लब जुआ,जिसकी शिकायत करने के कारण माफिया ने दी पत्रकार को जान से मारने की धमकी लेकिन उसके खिलाफ
स्थानीय पुलिस अबतक कोई कार्रवाई नही करना चाहती।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि वर्तक नगर पुलिस स्टेशन के कथित आशीर्वाद के कारण
पुलिस अंतर्गत आनेवाले क्षेत्र ठाणे वेस्ट , पोखरण रोड नंबर 1,
वर्तक नगर नाका पर स्थित के भीम नगर स्थित सहयाद्रि मेडिकल स्टोर्स के ठीक सामने सार्वजनिक टॉयलेट के समीप, शिवाजी मार्केट मौजूद है । जिस में गाला क्रमांक 1और 2 पर स्थित पर बड़े पैमाने पर रनिंग मटका,रनिंग चक्री जुगार, पथाड़ा जुगार, अंदर बाहर वाला जुगार , गोटी जुगार, बिंगो जुगार, पेटी जुगार तथा तीन तेरा पत्ती जुए का आयोजन बिना रोक टोक चल रहा है। उसके सामने शिव सेना शाखा के सामने साई बेकरी की गली में डिंपल ब्यूटी पार्लर तथा विश्वकर्मा फर्नीचर के बिलकुल बाजू स्थित में मटका क्लब माफिया लक्ष्मण, विजय घनवट,और विक्की का द्वारा 15 से20टेबल पर ₹10औ,₹र20 पॉइंट जुगार वाला डे और नाइट में बेखौफ क्लब जुए का अड्डा चल रहा है।

ऐसे बताया जाता है कि
उक्त जगह चल रहे गोरख धंधे का मुखिया जुआ क्लब माफिया लक्ष्मण सेठ जो दबंग और असामाजिक तत्व से लैस है। जो पुलिस को ताक पर रख सदा चांदी काट रहा है और हर शिकायतकर्ताओं को जान से मारने की फिराक में रहता है।पुलिस भी उसीका सपोर्ट करती है।

बतादेंकि गत दिनों मंगलवार, दिनांक 18.10.2022शाम ठीक
0 6.00के दरमियान की घटना है। हम(मीडिया
डीटेक्शन प्रिंट मीडिया और टीवी न्यूज के संपादक शेख अब्दुल सलाम) ने खुद इस क्षेत्र का दौरा किया यहां मौजूद रहते हुए देखा कि पिछले लंबे समय से यहां ये अवैध कारोबार पहले से भी जोरो शोर मे चल रहा है। लिहाजा हमने इस बारे मे मौखिक रूप से शिकायत थाने पुलिस मैन कंट्रोल को दी।
कुछ आधे घंटे के दौरान हमारे फोन पर किसी अजय विजय नामी शख्स ने हमें फोन किया और हम से कॉल को लेकर उल्टे सुलटे सवाल करना शुरू किया।
हमारा जवाब सुनकर उसने भी हम को धमकाना शुरू किया।
ये प्रक्रिया चल ही रही थी कि अचानक उस शख्स ने कहा कि लो हमारे साहब से बात करो।इस दौरन पता चला कि कोई लक्ष्मण नामी शख्स ने मोबाइल क्रमांक 7021367680 द्वारा हमसे अनाफ शनाफ दादागिरी के लहजे मै अश्लील गाली गलौज की ब्योछावर करते हुए हमे जान से मारने तक की धमकी दी। कहा कि अब कही पर भी दिख गए तो तुम को जिंदा छोड़ेंगे नहीं , साले मादरचोद की ओलाद। कॉल क्यों करते हो तुम अभी हमसे मिलो तो सही अगर दम है तो । आइंदा कहीं पर भी नजर आए तो तुम्हारे टुकड़े टुकड़े कर डालूंगा।और फोन स्विचऑफ कर दिया।

ये सुनते ही
इसके खिलाफ तुरंत हमने थाने पुलिस मैन कंट्रोल को इत्तिला कर दी।
लेकिन वहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मी ने जवाब दिया कि हम से इस बारेमे क्या संबंध है? आप पुलिस ठाणे जाइए और धमकी को लेकर शिकायत दर्ज कीजिए।इसके सिवा हमारा इस धमकी से कोई सरोकार नहीं है!

तब हमने थाने CP के कार्यालय नंबर 02225344499 पर सूचना देने की कोशिश की लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया।अलबत्ता हमने डीजीपी मेन पुलिस कंट्रोल महाराष्ट् पुलिस मुख्यालय 02222026636 पर तुरंत कॉल कर मिली धमकी की जानकारी से पुलिस को रूबरू करवाया।
तब वहां से जवाब मिला कि हम थाने पुलिस कंट्रोल को इस बाबत सूचना देते है जरूरी कार्रवाई करवाते है। उसके उपरांत क्या हुआ कुछ पता नहीं चला। पर इतना जरूर पता चला है कि
इतना सबकुछ हंगामा होने के
बाद भी मौजूदा मटका माफिया का गोरख धंधा धड़ल्ले से चालू रहने की खबर प्राप्त है। इस लिए रात ,09..00के दरमियान भी हमने ठाणे पुलिस मैन कंट्रोल को काल कर इस बाबत सूचना दी उस समय वहां ड्यूटी पर PSI, कदम साहब मौजूद थे।उन से पूरी घटना की जानकारी दी।

तब उन्हों ने भी पुलिस स्टेशन जाने की बात कही तो हमने वर्तक नगर पुलिस और मटका माफिया को लेकर जो कहना था कह दिया कि वहां हमारे लिए जाना ठीक नही है क्योंकि स्थानीय पुलिस और मटका माफिया के पुलिस से तगड़ी मिलीभगत चल रही है।जबकि
यहां चल रहे उक्त गोरख धंधे के चलने की तीन साल पूर्व से कई बार शिकायतें हमारे द्वारा की गई है किंतु अबतक पुलिस ने चाह कर भी कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि आज तक भरपूर संरक्षण दिए जा रहे है।

बीते
तीन साल में पहली बार थाने पुलिस जोन 5 के उपायुक्त श्री राठौड़ साहब ने दो चार दिन के लिए उक्त गोरख धंधा बंद करा दिया था। उसके बाद जसकी तस मटका जुआ बरकरार है। ये बात स्थानीय पुलिस के जिम्मेदारों को बहुत खूब पता है।
इस लिए हम कई बार इस क्षेत्र में मौजूद रहते जब भी उक्त गोरख धंधे की पुलिस को काल कर शिकायत करते है तो हमे जान बूझकर पुलिस ठाणे पर बुलाया जाता है। ये हमारे लिए बिल्कुल ही उचित नहीं है। खुले आम मटका माफिया पर स्थानीय पुलिस मेहरबान है उन्हे संरक्षण दिए जा रहे है।इस कारण ऐसे गुंडे मवाली असामाजिक तत्व वाले मटका माफियाओं के हौसले बुलंद है । जो शिकायतकर्ताओं को खुले तौर से जान से मारने का चैलेंज कर रहे है।

पुलिस ऐसे गोरखधंधों के खिलाफ और गुंडे मवाली असामाजिक तत्वों के व्यक्ति के खिलाफ कुछ भी कार्रवाई करने से कतरा रही है। इस की क्या वजह होगी आप खुद जान सकते है।जुआ माफिया का दावा है कि हम स्थानीय पुलिस ठाणे को हमारी जेब में रखते है।यूंही नही काली कमाई में हमारे साथ जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों की पार्टनाशिप है तो भला हमारा कोई क्या बिगाड़ सकता है?

राज्य प्रशासन से हमारा सवाल है कि जिस् ताकत की बदौलत मटका जुआ क्लब जुआ माफियाने हमे जान से मार ने और शरीर के टुकड़े टुकड़े कर देने की धमकी दी है। भविष्य में अगर हमारी जान को कुछ खतरा हुआ तो इस का जिम्मेदार कौन होगा?

ठाणे शहर वर्तक नगर डिविजन एसीपी, जोन 5 डीसीपी, ठाणे के सीपी,पुलिस महा निदेशक महाराष्ट्र पुलिस, उप मुख्यमंत्री और सिएम साहब से हमारी प्रार्थी अपील है कि उक्त विषय की गम्भीरता से संज्ञा लेकर आप तुरंत ही कठोर से कठोर कार्रवाई को अंजाम देकर मौजूदा पते पर बेखौफ चल रहे गोरख धंधे और कई जुए और क्लब जुआ अड्डे को तत्काल बंद कर धमकी देने वाले गुंडे लक्ष्मण नामी व्यक्ति को तड़ीपार करने के आदेश जिम्मेदार पुलिस को दे।

संवाद:शेख अब्दुल सलाम अली

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT

पाकिस्तानी मीडिया ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, कहा- भले नफरत करें लेकिन पाकिस्तान के एक प्रमुख अखबार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर...

READ MORE

कांग्रेस द्वारा मोदी जी से पूछे गए वह क्या है पांच प्रश्न और उनके जवाब का विवरण ? खुलासा जानिए

December 23, 2022 . by admin

चीनी घुसपैठ पर, प्रधानमंत्री मोदी से पांच सवाल 17 दिसंबर, 2022 को लोकसभा में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से चीन पर 7 प्रश्न पूछे थे, पर...

READ MORE

अगले 90दिनों में चीन की 60%से ज्यदा आबादी होगी संक्रमित लाखों लोग काल के गाल में समा जायेंगे,मचेगी तबाही?

December 21, 2022 . by admin

आगामी 90 दिनों में चीन की 60% से अधिक आबादी संक्रमित होगी COVID-19 प्रतिबंधों में ढील के बाद, चीन कोरोनोवायरस मामलों में भारी वृद्धि का...

READ MORE

TWEETS