पत्नी के चरित्र ,पर शक था, इसलिए उठाया दिल दहला देने वाला खौफनाक कदम.मामूली विवाद पर पतीने चलाई गोली हुआ फरार !

images (19)

नई दिल्ली :- रिपोर्टर.

पश्चिमी दिल्ली इलाके में परिवार के साथ एक समारोह में हिस्सा लेने जा रहे पति-पत्नी के बीच विवाद ने इस कदर तूल पकड़ा कि पति ने कार में पत्नी पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

गनीमत यह रही कि गोलियों की चपेट में कार में सवार अन्य व्यक्ति नहीं आए!

मौके पर पहुंची पीसीआर ने घायल अवस्था में महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत नाजुक लेकिन स्थिर बनी हुई है।

इस मामले में आरोपी शख्स उस्मान खान मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है।

पुलिस के अनुसार उस्मान की शादी महिला से करीब चार वर्ष पूर्व हुई थी।

शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति पत्नी के बीच छोटी -छोटी बातों पर झगड़ा शुरू हो गया।
आरोपी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इस बात से दोनों में अनबन रहती थी !

शुक्रवार देर रात उस्मान पत्नी, साली व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ राजापुरी स्थित अपने घर से किसी समारोह में हिस्सा लेने जा रहा था।

सफर के कुछ देर बाद से ही पति-पत्नी में बहस होने लगी।
बहस ने इस स्थिति तक तूल पकड़ा कि उस्मान ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी।

पुलिस के अनुसार दो गोलियां चलीं, इसके बाद आरोपी ने कार रोकी और फरार हो गया।

कार में सवार आरोपी की साली ने पुलिस को सूचना दी।
पीसीआर की गाड़ी ने घायल महिला को डीडीयू अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार उस्मान प्रापर्टी का कारोबार करता है।

आशंका है कि वारदात में इस्तेमाल पिस्टल अवैध है, उसके पास पिस्टल कहां से आई? इसकी जानकारी की जा रही है।

 

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT

Recent Posts