नोटबंदी से हुआ 3700 करोड़ की ठगी का खुलासा !

images(31)

रिपोर्टर.

नोएडा में हुई 3700 रुपए की ठगी की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, कई नए राज़ भी सामने आ रहे हैं!

जांच एजेंसियों हैरान हैं कि आखिर अनुभव मित्तल ने अपनी कंपनी के ज़रिए कितनी जल्दी लाखों को लोगों को लूट लिया?

सात लाख लोगों को लूटने की इस वारदात का पर्दाफाश नोटबंदी की वजह हुआ है!

अभी तक यूपी एसटीएफ के पास ढाई सौ से ज्यादा शिकायतें मिली हैं, इनमें कई शिकायतें विदेश से आयी हैं?

 

3700 करोड़ की ठगी में मामले में चार नए खुलासे     नोटबंदी की वजह से इतनी बड़ी ठगी का खुलासा हुआ ।

ठगी के शिकार लोगों ने विदेश से पुलिस को शिकायतें भेजीं

बैंक खातों की जांच शुरू, बैंक कर्मियों पर भी जल्द कार्रवाई।

इनकम टैक्स और प्रवर्तन निदेशालय सहित दूसरी एजेंसियों ने भी जांच शुरू की।

नोटबंदी ने कैसे किया 3700 करोड़ की ठगी का खुलासा ?

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नोटबंदी के ऐलान के बाद अनुभव मित्तल की ओर से बड़ी संख्या में कैश बैंकों में जमा कराया गया, हज़ारों करोड़ की रकम कैश में जमा होने पर एजेंसियों को शक हुआ !

जांच शुरू हुई तो मित्तल की ठगी के इस रैकेट का भांडाफोड़ हुआ !

यही नहीं यूपी एसटीएफ को नाइजीरिया और मस्कट से भी लोगों ने ठगी की शिकायतें भेजी हैं, अभी तक करीब 250 शिकायतें एसटीएफ को मिली हैं !

जांच के लिए 10 टीमें बनायी गयी हैं, इनकम टैक्स और प्रवर्तन निदेशालय ने भी जांच शुरु कर दी है.

यूपी एसटीएफ अपनी जांच रिपोर्ट इनकम टैक्स और ईडी को भी सौंपेगी और उनकी जांच में भी सहयोग देगी !

यही नहीं इसके अलावा सूत्रों से ये भी जानकारी मिली है कि कंपनी के बैंक खातों की जांच शुरू हो गयी है,

और उन बैंक कर्मियों की पहचान की जा रही है जिन पर कंपनी के साथ मिले होने का शक है, जल्दी ही इन पर भी कार्रवाई के संकेत मिले हैं !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT

Recent Posts