नाटक आधी रात के बाद का आगामी 29 अप्रैल को होगा मंचन जाने क्या है खास झलक?

हरियाणा
संवाददाता

नाटक आधी रात के बाद का 29 अप्रैल को होगा मंचन

हरियाणा। एक्ट क्यू प्रोडक्शन के बैनर तले वीकेंड स्टूडेंट्स प्रोडक्शन ओरिएंटेड वर्कशॉप प्ले आधी रात के बाद जिसके लेखक डॉ. शंकर शेष हैं। साथ नाटक निर्मित और निर्देशित अश्विन शुक्ला का है।

गौर तलब है कि उक्त नाटक का मंचन आगामी 29 अप्रैल 2023 समय शाम 6:30 बजे निजी स्टूडियो रोडवेज बस स्टैंड के पास 54/1 आचार्य पुरी गुरुग्राम हरियाणा में किया जाएगा। नाटक में अपूर्व जैन जज के रूप में रोहित गिल चोर के रूप में और रीना पड़ोसी के रूप में
अभिनय करेंगी।

इसके अलावा सोनिया अश्विन शुक्ला सहित पूरी टीम परिवर्तन स्टूडियो, रंग गुरु सर महेश वशिष्ठ, अभिनेता/निर्देशक तलत उमरी ,फ़िल्म निर्देशक संजीव गुप्ता अभिनेता/निर्देशक ,दुर्वेश रामेश्वरम अभिनेता/निर्देशक प्रदीप भास्कर भारती एवं समस्त रंगमंच प्रेमी का सहयोग रहेगा।

संवाद:
दानिश उमरी

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT

Recent Posts