नागद्वारी मेले में चल रहा आज लंगर का 6वा दिन

तकीम अहमद दमुआ

नारायण भाऊ की समिति का क्या कहना शिव के भक्तों की सेवा मे लग जाते है सुबह से ही ।
सुबह भक्तों के चाय नाश्ते के साथ शुरुआत भक्तो के बच्चो को किसी भी चीज की दिक्कत नहीं बहुत ही उम्दा चल रहा भंडारा।

मरीजों के लिए दवाई भी उपलब्ध होती है ये दवाई गोली (मेडिसिन )भी बाटते है ।
पिछले17. सतरह सालो से निरंतर चल रहा भंडारा रोज दो से तीन हजार भक्त खाते है इस लंगर मे खाना।
आज दमुआ एडवोकेट अनिल चहारे ज़ी का किया गया सम्मान।

नारायण भाऊ और उनकी समिति के जज्बे का क्या कहना भक्तो के लिए सुबह चाय नाश्ते से लेकर लजीज खाना तक की सुविधा देते है। नारायण भाऊ के साथ दमुआ के व्यापारी भी सहयोग करते है प्रदीप साहू, (पिंटू साहू )प्रिंस राजपाल, अजय पाण्डेय, व्यापारी मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र राजपाल परुसोत्तम सोनी ज़ी
आज रात्रि ७.३० बजे हवन का कार्यक्रम सम्पन हुआ।

बाल गोपाल पुजन कर भक्तों का भोज के साथ लंगर का समापन हुआ

मंडल के संस्थापक/अध्यक्ष नारायण खापरे सभी मंडल के सदस्य एवं धर्मनगरी दमुआ के सभी मित्र मंडली का आभार प्रदर्शन करे
कल मंडल के सभी सदस्य सपरिवार पवित्र धाम श्री नागद्वार यात्रा पर रवाना होंगे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT