धूमधाम से मनाया गया ग्राम पंचायत भरा में मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना का उत्सव

जुन्नारदेव

वरिष्ठ संवाददाता

मनोज डोंगरे

ग्राम पंचयात भाकरा मे लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया गया।

जुन्नारदेव । ग्राम भाकरा मे आज दिनांक 02/05/2023 को आंगनवाड़ी केन्द्र और ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति नांदना चयनित नवान्कुर संस्था जन मानस सामाजिक विकास संस्थान नांदना के संयुक्त तत्वावधान एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ब्लाक समन्वयक श्री संजय कुमार बामने जी के मार्गदर्शन में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया गया।

उक्त उत्सव का शुभारंभ सर्वप्रथम मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ ले रहे पात्र बेटियों का अक्षत, पुष्प माला, तिलक लगाकर कन्या पूजन कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति माया ढकरिया जी एवं नवांकुर संस्था के अध्यक्ष राम रतन बेलवंशी जी , परामर्श दाता कमल झा जी ने ग्रामीणों को लाड़ली लक्ष्मी योजना के बारे में विस्तार से बताया और ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति भाकरा के अध्यक्ष, दुर्गेश धुर्वे BSW छात्रा श्रीमती सुखवती बेलवंशी जी ने भी लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं बेटीओं से भेदभाव नहीं करने की बात कही।

इस उपरांत ग्रामीणजन को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जी द्वारा आयोजित लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का सीधा प्रसारण टीवी के माध्यम से दिखाया गया। तत्पश्चात आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं द्वारा बेटियों को भोजन कराकर उत्सव समापन किया गया।उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने मे ग्राम भाकरा पंचायत की मोबीलाइजर कुमारी दुर्गा धुर्वे,जी दुर्गेश सरेआम जी प्रमिला धुर्वे जी कमल बेलवंशी जी अमन आरसिया जी रोशन सरेआम जी ममता धुर्वे जी आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT

Recent Posts