दो दिवसीय इंटर डोजो कराटे व काता प्रतियोगिता आज से आरंभ

मो.जहांगीर
ब्यूरो चीफ

शुरू हो रही
दो दिन की इंटर डोजों कराटे व काता की प्रतियोगिता

साउथ 24 परगना (पश्चिम बंगाल)
ऐसोसिएशन ऑफ शोतो कान कराटे राजा बाज़ार द्वारा दो दिवसीय काता कुमेते प्रतियोगिता का आयोजन आमतला, बारूई रोड, बानी मंदिर, क्लब ग्राउंड में आज से आरंभ हुवा
इस प्रतियोगिता में एसोसियेशन ऑफ शोतो कान कराटे डू के कई क्लबों के छात्र छात्राओं ने भाग लेने हेतू अपना नामकन करवाया है ।

यह प्रतियोगिता सिहान एम साबिर के देख रेख में संपन्न हो रहा है जबकि सेंसाई हुस्ना आरा, सेंसाई प्रोदूत मंडल, मानतू पोपट, विशाल मंडल व शोतो कान कराटे जिम के सचिव पुलाकेश हलदार आदि का सहयोग पर अयोजित हो रहा है। चलने वाले इस दो दिवासिये प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं द्वारा काता तथा का कुमेते भाग ले रहे है।

, छात्रों द्वारा बसाई दाई , कांकू दाई, एम पी, हियांग निदान, हियान्ग सो दान आदि का प्रर्दशन करेगें और कल के कार्यक्रम में कुमेटे का प्रदर्शन करेंगे। जिसमे चयनित खिलाडियों को प्रमाण पत्र तथा पदक दे कर सम्माणित किया जायेगा!

ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता में विशेष रूप से इंडियन रिपोर्टर्स असोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव व कराटे कर जहांगीर को आमंत्रित किया गया है जो पुरे प्रतियोगिता की निगरानी करेंगे।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT