दिल्ली की एक अदालत ने सीबीआई से पूछा कि एजेंसी के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना का उसने मनोवैज्ञानिक एवं लाई डिटेक्टर परीक्षण क्यों नहीं करवाया ?

images (46)

रिपोर्टर:-

ज्ञात रहे कि कथित रिश्वतखोरी के एक मामले में अस्थाना को हाल में क्लीन चिट दी गई!
इसके साथ ही सीबीआई के विशेष न्यायाधीश संजीव अग्रवाल ने शुरुआत में जांच करने वाले अधिकारी अजय कुमार बस्सी को 28 फ़रवरी को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया।

इस मामले में सीबीआई की जांच पर अदालत ने पिछले सप्ताह बुधवार को नाराजगी जाहिर की थी ।
और पूछा था कि जिन आरोपियों की इसमें बड़ी भूमिका है वे खुले क्यों घूम रहे हैं जबकि जांच एजेंसी अपने ख़ुद के डीएसपी को गिरफ्तार कर चुकी है।

सीबीआई ने अस्थाना और डीएसपी देवेंद्र कुमार के नाम, दोनों को मामले में आरोपी बनाने के लिए पर्याप्त सबूत न होने के कारण आरोपपत्र के कॉलम 12 में लिखे थे।
देवेंद्र कुमार को 2018 में गिरफ़्तार किया गया था और बाद में उन्हें ज़मानत दे दी गई थी।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT