जाने अतीक अहमद और अशरफ के अपराधिक इतिहास के बारे मै सनसनीखेज रिपोर्ट

अतीक अहमद और अशरफ का आपराधिक इतिहास रहा बेहद क्रूर।
अतीक अहमद के खिलाफ 1979 से अब तक 101 मुकदमा दर्ज हुए जबकि अशरफ के खिलाफ 57 मुकदमे दर्ज थे।
अतीक पर हत्या, हत्या की कोशिश, किडनैपिंग, रंगदारी जैसे 100 से अधिक मामले दर्ज थे।

बताते चले कि मरहूम अतीक पर
1989 में चांद बाबा की हत्या, 2002 में नस्सन की हत्या का आरोप था
वही 2004 में मुरली मनोहर जोशी के करीबी बीजेपी नेता अशरफ की हत्या और 2005 में राजू पाल की हत्या का आरोप था।

अतीक के खौफ का आलम यह था कि साल 2012 में जब उसने हाइकोर्ट में जमानत की अर्जी दी तो 10 जजों ने केस की सुनवाई से खुद को कर लिया था अलग
यही कारण था कि अतीक से पीड़ितों और उसके दुश्मनों की संख्या काफी ज्यादा थी।
2005 में राजू पाल की हत्या के बाद पुलिस जब राजू पाल की बॉडी को लेकर जा रही थी तो उसने 56 किलोमीटर तक उसका पीछा किया था और मेडिकल कॉलेज में डेड बॉडी पर गोलियां चलाई थी।

2007 में जब मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री थे तब अतीक के भाई अशरफ ने मदरसे से 2 लड़कियों को उठाया और उनका रेप किया और बाद में उन्हें मदरसे में छोड़ दिया।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT

Recent Posts