जनादेश सिर माथे लेकिन एग्जिट पोल में पोलमपोल !

Exit-Poll~2

रिपोर्टर.

पढ़ेगा इंडिया तभी तो आंखें खोलेगा इंडिया.

ABP ने घण्टे दो घंटे में ही NDA की दस सीटें बाद में बढ़ा दीं।
आज तक ने पंजाब में बीजेपी को 4 सीटें दे दीं, बीजेपी तीन पर ही लड़ रही है।

Times Now ने उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को ढाई फ़ीसदी वोट दे दिया. वो पार्टी उत्तराखंड में चुनाव ही नहीं लड़ रही।

आजतक ने बिहार में NDA को 100% सीटें दे दीं. 38-40 में अगर 38 को मानें तो बिहार में सिर्फ़ किशनगंज और अररिया मिलेगी, अगर 40 मान लें तो इन दोनों सीटों पर भी महागठबंधन हार रहा है. इतना भरोसा अमित शाह को भी नहीं होगा।

एक एक्ज़िट पोल में यूपी में NDA को 68 सीटें मिल रही हैं, एक में 24. तिगुने का मार्जिन है।
छत्तीसगढ़ और झारखंड तक में NDA को एकतरफ़ा जीतता हुआ दिखाया गया है लगभग सारे एक्ज़िट पोल्स में।

आंध्र में एक एक्ज़िट पोल में TDP जीत रही है, एक में YSRCP. अंतर देखेंगे तो डबल का दिखेगा !
बंगाल की भी यही कहानी है. तिगुने-चौगुने का अंतर है बीजेपी की सीटों में. एक में 8 है, तो एक में 29.
2014 में चाणक्य का एक्ज़िट पोल रिजल्ट के क़रीब था. बाक़ी सब में भी NDA की जीत का दावा किया गया था।

2004 में सब फिसड्डी साबित हुए थे. 2009 में भी रिज़ल्ट के आस-पास कोई फटक नहीं पाया था.
बिहार के एक्ज़िट पोल में तो चाणक्य का आंकड़ा पूरी तरह पलट ही गया था।
इस बीच सुदर्शन टीवी भी इस खेल में उतर गया है !

ये वो चैनल है, जिसने 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव तक में बीजेपी की जीत का ऐलान कर दिया था.
पिछले तमाम एक्ज़िट पोल्स को उठाकर देख लीजिए, सबमें बीजेपी को वास्तविक से ज़्यादा सीटें मिलती नज़र आएंगी।

2019 में अगर आजतक का आंकड़ा सही निकलता है तो ये रिपोर्टरों के दिन लदने का संकेत होगा कि 2014 से बड़ी लहर को वो भांप नहीं पाए।

अगर इस बार एक्ज़िट पोल ग़लत साबित होता है तो टीवी चैनलों को सदा के लिए इस ढकोसले को बंद कर देना चाहिये।
59 सीटों पर 19 मई को सायं 6 बजे पोलिंग समाप्त हुई और 6 बजकर 30 मिनट पर सर्वे भी हो गया ।बहुत ही तगडा रडार है !

एग्ज़िट पोल दर्शकों, श्रोताओं और पाठकों के मनोरंजन के लिए है।
इसे दिल पर न लीजिएगा। वास्तविकता के लिए 23 मई की प्रतीक्षा कीजिएगा।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT