जंक फूड को लेकर भारत के बच्चों के भविष्य के बारेमे डॉ. मिगलानी ने क्या कुछ कह दिया जानिये !

IMG-20180905-WA0149

सहारनपुर : आज 5 सितंबर को टीचर्स डे पर सहारनपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर संजीव मिगलानी ने बताया कि आजकल हम पश्चिमी देशों के खान-पान को अपना रहे हैं।

जिस कारण खास कर बच्चों को जंक फूड जैसे पिज़्ज़ा डोसा, फ्रेंच फ्राइज बर्गर, मोमो चाऊमीन खाने से शारीरिक और मानसिक रूप से कथित नुकसान पहुंच रहा है।
जंक फूड से मोटापा भी बहुत जल्दी बढ़ता है जो कई बीमारियों को लाता है !

जंक फूड से होने वाली बीमारियां–माइग्रेन सर में दर्द, मानसिक तनाव, नींद आना, मेमोरी कम होना, लीवर पर मोटापा, एसिडिटी, आंतों में सूजन, डायबिटीज, आंतों को कैंसर, सांस फूलना, जोड़ों में दर्द रहना, भविष्य में हाई ब्लड प्रेशर होना तथा, ब्लड में कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड का बढ़ जाना है !

वही डॉक्टर संजीव मिगलानी ने गाइडलाइन देते हूए कहा कि सभी माता पिता अपने बच्चों को जंक फूड से बचाएं और भारत का भविष्य अच्छा बनाएं।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT

Recent Posts