खनिज विभाग की तथाकथित लापरवाही के कारण रेत माफिया काट रहे है चांदी,वहीं खनिज विभाग एसी रूम में फरमा रहे आराम!
दमुआ खनिज विभाग की लापरवाही अवेध रेत माफिया काट रहे चांदी खनिज विभाग आराम से AC रूम में आराम फरमा रहे।
दमुआ।दमुआ नगर पालिका क्षेत्र मे रेत का अवैध उत्खनन जोरो पर रातो रात 20 से 30 ट्राली अवेध उत्खनन किया जा रहा है खनिज विभाग और राजस्व विभाग आराम से कार्यालय में बैठे हैं और दमुआ पुलिस बल द्वारा 5 ट्रैक्टर जप्त कर कार्यवाही की गई। जबकि यह काम खनिज विभाग का है और रात भर दमुआ पुलिस बल द्वारा रात भर गस्ती करके अवेध रेट के ट्रैक्टरों पर कार्यवाही की कर रही है।
हाल ऐसा है कि खनिज विभाग के अधिकारी माफियाओं से आराम से बैठकर पेमेंट ले रहे हैं । खनिज विभाग द्वारा दमुआ मे रेत के कोयले के अवैध उत्खनन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। आराम से आफिस में बैठकर AC मे आराम फरमा रहे हैं।
यही वजह है कि सड़क किनारे जगह जगह अवेध बिना रॉयल्टी की रेत रातो रात डंप हो रही और खनिज विभाग का काम पुलिस बल द्वारा किया जा रहा है। सालो साल से माफियाओं डेरा रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। नदी नाले सब साफ कर दिए परतुं फिर भी खनिज विभिग को कोई फिक्र नहीं बल्कि उन द्वारा कोई कार्यवाही तरफ ध्यान नहीं। लेकिन नए थाना प्रभारी नर्रे जी द्वारा प्रभार लेते ही अवेध कार्यो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई जबकि यह काम खनिज विभाग का है ।
खनिज विभाग के अधिकारी से संपर्क किया गया संपर्क नहीं हो पाया।
संवाद
मनोज डोंगरे