क्यों है बड़े शर्म की बात कि पी एम मोदी के जनम दिन को हजारों बेरोजगार युवकों ने बे रोजगार दिवस के रूप में मनाया ?

IMG-20200918-WA0194

रिपोर्टर:-

भोपाल मध्य विधानसभा से विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में भोपाल के नीलम पार्क में सैकड़ों बेरोज़गार युवकों ने बेरोज़गार-दिवस मनाकर किया विरोध-प्रदर्शन।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वे जन्मदिन के मौके पर भोपाल में उनके जन्म-दिवस को कांग्रेस ने बेरोज़गार-दिवस के रूप में मनाया।

भोपाल के नीलम पार्क में भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में सैकड़ों बेरोज़गार युवकों ने अर्धनग्न होकर, गले मे झोला डालकर, हाथों में कटोरा और डिग्री लेकर अनोखे अंदाज में बेरोज़गार-दिवस मनाया!
इस मौके पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि भाजपा की सरकार ने चुनाव से पहले बेरोज़गारों को नोकरिया देने का वादा किया था ।
लेकिन आज तक अपना वादा नही निभाया, और जो बेचारे किसी हद तक नोकरी कर रहे थे।

उनकी भी नोकरी भाजपा सरकार ने छीनकर उनको भी बेरोज़गार कर दिया हैं?
इसलिए आज हम सब मोदीजी के जन्म-दिवस को बेरोज़गार-दिवस के रूप में मनाकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस मौके पर बेरोज़गार युवकों के साथ भी कांग्रेस कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित थे।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT