क्या और कैसी है एंटी रोमियो स्क्वाड की कार्यसीमा?जाने विस्तार से !

9k=(5)

रिपोर्टर.

एंटी रोमियो स्कॉड में एक ऐसे दल का गठन किया गया है !

जिस  दल में आठ से दस पुलिसकर्मी होंगे।

एक सब-इंस्पेक्टर, 2 कांस्टेबल या हेड कॉन्स्टेबल, एक से दो महिला कांस्टेबल को अनिवार्य  किया गया है

पुलिस टीम द्वारा   स्कूलों,कॉलेजो के पास के खड़े बिना यूनिफार्म वाले लड़कों स होगी पूछ-ताछ ।

खड़े होने का कारण व् पहचान पत्र की जांच करेगी।

स्टाइलिश दिखने वाले युवाओं पर रहेगी खास नज़र।

संदिग्धों स भी की जायेगीे पूछ-ताछ।जिसमे

पूरी कारवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग होगी।

बिगड़े हुए युवाओं का परिवार के साथ पुलिस करवायेगी काउंसिलिंग।

पुलिस कहीं भी लाठी चार्ज नहीं करेगी।

कोई भी अभद्रता नहीं करेगी।

परिवारों से पूछ-ताछ नहीं करेगी।

किसी भी युगल को नहीं करेगी परेशान!

यदि उपरोक्त नियमों में से किसी भी नियम का उल्लंघन पुलिस द्वारा किया जाता है तो इसकी शिकायत सीधे यस०पी०,आई०जी०जोन से की जा सकती है।

 

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT

Recent Posts