कुरआन पाक की ये आयते क्या काफिरों के लिए है, मुशरीकिन मक्का के लिए, मक्का के मुनाफिको के लिए,यहूदियों के लिए या नसारा के लिए है? मुसलमानो तुम्हारे लिए क्या है?

अफजल इलाहाबा,

मुसलमानों तुम्हारे लिए क्या है ? बुज़ुर्गों के नाम पर गढ़े गए किस्से या कारगुज़ारियों के बयान ?

क्या क़ुरआन को कोई नावेल या हिस्ट्री की किताब समझ रखा है, अल्लाह ने पिछली क़ौमों के किस्से क्यों बयान किये, कभी सोचा है, अल्लाह किस्से नही उसूल बयान कर रहा कि पिछली क़ौमों ने क्या गलतियां की उसका क्या नतीजा हुआ अगर तुम भी ऐसी गलतियां करोगे तो तुम भी तबाह ओ बर्बाद हो जाओगे, क़ुरआन की तमाम आयतें रहती दुनिया तक के लिए उसूल हैं , तो हमे देखना हैं कि हम भी वही गलतियां तो नही कर रहे , अगर कर रहे तो हम भी उन्ही आयतों के जुमरे में आएंगे क्योंकि क़ुरआन अल्लाह के दीन का आख़री एडिशन है अब न कोई और कलाम आने वाला है ना ही कोई रसूल ।

आज लोगो को देखता हूँ हर कोई, हर किसी को कुछ न कुछ कहता नजर आता हैं, कोई तरक्की कर गया तो कोई पीछे रह गया,
कोई जवानी में तरक्की कर गया तो किसी की जवानी में गम ही गम मिले हैं !
हर कोई तरक्की याफ्ता इंसान की तारीफ कर रहा हैं।
दुनिया उसी की तरफ होती हैं जिसने तरक्की की हैं, अक्सर लोग मायूस रहते हैं, जबकि मायूसी कुफ्र हैं।

बराक ओबामा 55 साल की उम्र में रिटायर हो गया जबकि ट्रंप 70 साल की उम्र में शुरुआत करता है !
कुछ लीजेंड इम्तिहान में फेल हो जाने पर भी मुस्कुरा देते हैं और कुछ लोग एक नंबर कम आने पर भी रो देते हैं !
किसी को बगैर कोशिश के भी बहुत कुछ मिल गया और कुछ सारी जिंदगी बस एड़ियां ही रगड़ते रहे !

इस दुनिया में हर शख्स अपने टाइम ज़ोन की बुनियाद पर काम कर रहा है।
जाहिरी तौर पर हमें ऐसा लगता है कि कुछ लोग हमसे बहुत आगे निकल चुके हैं,
और शायद ऐसा भी लगता हो कुछ हमसे अभी तक पीछे हैं।
लेकिन हर शख्स अपनी अपनी जगह ठीक है अपने अपने वक़्त के मुताबिक !

उनसे हसद मत कीजिए.अपने टाइम जोन में रहें
इंतजार कीजिए और इत्मीनान रखिए !
ना ही आपको देर हुई है और ना ही जल्दी,
अल्लाह रब्बुल इज्जत जो कायनात का सबसे अजीमुश्शान इंजीनियर है, उसने हम सबको अपने हिसाब से डिजा़इन किया है वह जानता है कौन कितना बोझ उठा सकता है किसी को किस वक्त क्या देना है।


अपने आपको रब की रजा़ के साथ बांध दीजिए…
और यकीन रखिए कि अल्लाह की तरफ से आसमान से हमारे लिए जो फैसला उतारा जाता है वह ही बेहतरीन है !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT