किस वजह से मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे का अयोध्या दौरा हुआ रद्द?
एडमिन
मनसे प्रमुख राज ठाकरे का अयोध्या दौरा रद्द किया गया है
अयोध्या।मनेस प्रमुख राज ठाकरे का अयोध्या दौरा 5 जून को होना था। इसको लेकर उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र तक सियासत में भी काफी हलचल मच गई थी। आज की सब से बड़ी खबर ये है कि राज ठाकरे का अयोध्या दौरा रद्द कर दिया गया है। इसकी जानकारी राज ठाकरे ने खुद ट्वीट कर दी है। फिलहाल राज ठाकरे की तरफ से जानकारी मिली कि अस्वस्थ्य होने की वजह से दौरा रद्द हुआ है।
राज ठाकरे के 5 जून को होने वाले अयोध्या दौरे के ठीक 5 दिन बाद यानी 10 जून को उनके भतीजे आदित्य ठाकरे को भी अयोध्या आना था। हालांकि अभी इनके आने की कोई कंफर्म जानकारी नहीं है। राज ठाकरे का दौरा रद्द होने के सियासी गलियारों में अफवाहें तेज हो गई है। लोग अपने अपने कयास लगा रहे हैं।
उधर शिव सेना प्रवक्ता, सांसद संजय राउत ने कहा कि अगर राज ठाकरे साहब शिव सेना तथा मविया सरकार की मदद की अपील किया करते तो ये मुमकिन हो सकता था कि उनका अयोध्या दौरा शिव सेना की मदद करने से सफल हो जाता । यूपी में हमारे शिव सैनिक उन्हे अयोध्या श्री राम मंदिर तक दर्शन करने में काफी हद तक मदद करते। पर इस बारे में उन्हों ने हमारी पार्टी से कुछ भी नहीं कहा!
गौर तलब हो कि मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के आगामी जून 5तारीख के अयोध्या दौरे के खिलाफ बीजेपी सांसद बृज भूषण सिंह ने पहले से ही विरोध जताया
है । उनका मानना है कि 2008के दौरान महाराष्ट्र के मुंबई में मनसे द्वारा उत्तर भारतीयों के साथ कथित तौर से मारपीट की गई थी और यूपी के बहुत सारे लोगों को प्रताड़ित कर नफरत बांट ने वाली राजनीति को बढ़ावा दिया गया था। इस कारण फिर एक बार इस मामले को उछाल कर बीजेपी नेता एवं सांसद बृज भूषण सिंह ने राज ठाकरे को चेताया कि उत्तर भारतीयों से पहले माफी मांगी जाए वरना उन्हे यूपी में अयोध्या की धरती पर कदम नहीं रखने देंगे ।
ये मामला काफी चर्चाओं में चलता रहा है उसके बाद जैसे जैसे जून माह की तारीख करीब आने को है और उधर राज ठकरे द्वारा उत्तर भारतीयों से माफी ना मांगने की जिद्द पर राज ठाकरे ने खुद ही अयोध्या जाने का इरादा रद्द केंसल किया है।