किस कांग्रेसी विधायक को पवई की जनता जूता दिखा के गालियो से नवाज़ रही है ?

IMG-20181029-WA0073

रिपोर्टर.

पवई विधानसभा क्षेत्र: जनता में पनपा आक्रोश कांग्रेस में बगावत, विधायक मुकेश नायक को जनता ने जूता लेकर गधेड़ा !

भोपाल  पवई विधानसभा क्षेत्र में मुकेश नायक का जबरदस्त विरोध हो रहा है, कांग्रेस में बगावत हो गई हैl शासन और प्रशासन भले ही अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का वादा कर रही है, परन्तु जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है।

पन्ना जिले की विधानसभा पवई का दुर्भाग्य ही समझा जा सकता है.या जन प्रतिनिधियों का निकम्मापन जिस कारण समूची विधानसभा विकास से अछूती नजर आ रही है।
क्षेत्र में मुकेश नायक के खिलाफ बगावत होने लगी हैl
विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांव तो ऐसे हैं जहां के लोगों ने अपने क्षेत्र के विधायक मुकेश नायक को चुनाव बाद से देखा तक नहीं है और न ही उन्होंने इन गांवों में जाने की जुर्रत समझी ?

जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में लंबी चौड़े वादे कर मतदाताओं को गुमराह कर चुनाव जीत लिया।
परंतु वादे पूरे नहीं कर कमीशनखोरी में व्यस्त हो गए!
वर्तमान में कांग्रेस से मुकेश नायक विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। मुकेश नायक कांग्रेस में जिम्मेवार व अनुभवशीलता की पहचान रखते हैं।
लेकिन क्षेत्र की जनता से सरोकार सिफर दिखाई दे रहा हैंl।
जिसके कारण समूची विधानसभा में भ्रष्टाचार का बोलवाला सिर चढक़र बोल रहा है।
गांव गांव में उनके के प्रति लोगों में गहरा आक्रोश पनप रहा है।

मुकेश नायक के जनसंपर्क के दौरान जनता जूता लेकर खरीद रही है।
क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की कमी के चलते हजारों लोग पलायन कर गये हैं।
जो बचे हैं वह भी कर्मचारियों के उत्पीडऩ के शिकार हैं।
आदिवासी बाहुल्य इलाकों में शासन की योजनाएं पहुंच ही नहीं रही है।

कुछ पहुंच भी रही हैं उनको सरंपच-सचिव पैसे लेकर बेच रहे हैं।
अनेकों योजनाओं में अपात्रों को पैसे लेकर लाभ दिया जा रहा है।
पवई जनपद की तमाम ग्राम पंचायतों में लाखों के घोटाले रोज दर रोज उजागर हो रहे हैं ।
तो वहीं शासकीय कार्यालयों में खुलेआम अधिकारी कर्मचारी जनता से काम के नाम पर मुंह मांगे दाम वसूल रहे हैं।

गांव व कस्बाई इलाकों में तैनात मैदानी कर्मचारी लोगों को प्रताडि़त करने का जिम्मा लिए बैठे हैं।
पटवारियों का आलम तो यह है कि मुआवजे के नाम पर किसानों से लाखों रुपये की वूसली की।तो वहीं सरपंच व सचिव प्रधानमंत्री आवास, शौचालय के नाम पर हितग्राहियों से मोटी रकम वसूल रहे हैंं !
मुकेश नायक की कार्यशैली निरकुंशता की पराकाष्ठा पर जिससे समूचे विधानसभा में कर्मचारी व अधिकारी लोगों का उत्पीडऩ कर रहे हैं।

उनके द्वारा विधायक निधि में खुलेआम कमीशन लिया जा रहा हैl गरीब जनता से काम के नाम पर रुपयों की मांग की जाती है।
मुकेश नायक का आलम यह है कि पवई क्षेत्र के योग्य व समझदार व्यक्तियों का सुझाव न लेकर दलालों और विवादित लोगों पर अतिविश्वास करते आ रहे हैं।

अब आलम यह है कि चुनावी वर्ष होने के कारण पिछले दो माह से मतदाताओं के दरों द्वार पर दस्तक दे रहे हैं।
क्षेत्र में विकास का ढिंढौरा पीट रहे हैंl जिससे लोग सवाल कर रहे हैं जिनका जबाव विधायक के पास बमुश्किल है।
यहां तक कि कुछेक निर्माण कार्योंं में अपने चहेतों की भागीदारी प्रमुख रही है।

पूर्वाग्रह मानसिकता के चलते खुलकर लोग विरोध नहीं कर पा रहे हैं।
बीते माह पूर्व में पवई, सिमरिया, सुनवानी में लोगों के द्वारा भारी विरोध किया गया थाl
इस घटना के कुछेक दिनों बाद विरोध करने वालों को पुलिसिया जाति का शिकार होना पड़ा था !
अब चुनाव में जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रीय जनता मुकेश नायक को गालियां दे देकर भगा रही हैं!

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT

Recent Posts