कांग्रेस-भाजपा के सियासी खेल में किस तरह चढ़ा फिल्मी रंग ?

images (9)

रिपोर्टर:-

कांग्रेस दीपिका की फ़िल्म छपाक का कर रही समर्थन तो भाजपा तानहा जी को कर रही सपोर्ट।
पूरे मुल्क में एनआरसी और सी ए ए कानून से मचा बवाल।

अब फिल्मी दुनिया के सितारों और उनकी फिल्मों पर भी चढ़ने लगा हैं खुमार।
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू पहुँचकर छात्रों के समर्थन पर बौखलाई भारतीय जनता पार्टी ने दीपिका की फ़िल्म छपाक का बायकॉट किया ।
बदले में अजय देवगन की फ़िल्म तानहा जी को सपोर्ट कर उसे राष्ट्रवादी फ़िल्म बता रही हैं।

वही कांग्रेस फ़िल्म छपाक को सामाजिक सरोकार से सुसज्जित एक बेहतरीन फ़िल्म बताकर खुलकर समर्थन कर रही हैं।
राजधानी भोपाल में कांग्रेस के छात्र संगठन ने दीपिका की फ़िल्म छपाक के फ्री टिकट बांटे ।
तो वही कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने मध्यप्रदेश में छपाक को टैक्स फ्री कर दिया।

जवाब में भाजपा ने भी अजय देवगन की फ़िल्म तानहा जी के फ्री टिकट बांट कांग्रेस पर जवाबी कार्यवाही की।
सी ए ए और एन आर सी का मुद्दा इस वक्त पूरे मुल्क में अब तक का सबसे चर्चित और बड़ी परेशानी का मुद्दा बन गया हैं।

और इस संवेदनशील मुद्दे पर भी सियासत करने वाले अपनी सियासत से बाज़ नही आ रहे हैं।
चारो तरफ नफरत की आग लगाकर ये राजनीतिक पार्टियों के नेता उस पर अपनी रोटियां सेंक रहे हैं ।
आज के इस आसमान छूती महंगाई के ज़माने में जहाँ लोगो का घर चलाना मुश्किल हो रहा हैं ।
वही मोदी सरकार ने इतना ख़ौफ़नाक कानून बनाकर जनता की बुनियाद ही हिला कर रख दी।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT