कांग्रेस का पीएम मोदी पर हमला: ‘काश प्रधानमंत्री 15 अगस्त के अपने ‘आखिरी भाषण’ में सच क्यो नही बोलते’?

images (3)

रिपोर्टर.

कांग्रेस ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को ‘खोखला’ करार देते हुए बुधवार को कहा कि बेहतर होता,
अगर मोदी अपने इस ‘आखिरी भाषण’ में राफेल, अर्थव्यवस्था की स्थिति और नफरत के महौल पर सच बोलते.

कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को राफेल एवं कुछ अन्य मुद्दों पर बहस करने की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की चुनौती को स्वीकार करना चाहिए!

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को राफेल पर बहस की चुनौती दी है।
हम चाहते हैं कि मोदी जी राहुल गांधी की चुनौती स्वीकार करें. वह राफेल, व्यापम, भ्रष्टाचार, किसान एवं रोजगार, देश में फैली अफरा-तफरी, गिरती अर्थव्यवस्था पर और नफरत के माहौल पर बहस करें.’

सुरजेवाला ने कहा, ‘स्वतंत्रता दिवस का मोदी जी का आखिरी भाषण खोखला साबित हुआ.
प्रधानमंत्री न राफेल पर बोले, न व्यापम पर बोले, न छत्तीसगढ़ के पीडीएस घोटाले पर बोले.

देश में नफरत का माहौल फैलाया जा रहा है, उस पर भी वह कुछ नहीं बोले.
चीन और पाकिस्तान आंखे दिखा रहे हैं, इस पर वह कुछ नहीं बोले.’

उन्होंने कहा, ‘काश, मोदी जी अपने भाषण में सच्चाई बोल पाते. इस देश में अच्छे दिन आए नहीं, लेकिन देश को सच्चे दिन का इंतजार है,ये सच्चे दिन उस वक्त आएंगे जब मोदी जी जाएंगे .

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT

Recent Posts