ओ कौन थे भारत के सबसे अमीर इंसान जिनकी दौलत मुकेश अंबानी से भी थी ज्यादा थी ?

nizam_012414064124

रिपोर्टर.

देश के सबसे अमीर शख्स भले ही आज मुकेश अंबानी हों, लेकिन भारत के अब तक के सबसे अमीर शख्स के तौर पर हैदराबाद के अंतिम निजाम उस्मान अली खान का नाम आता है।

ब्रिटिश न्यूज पेपर ‘द इंडिपेंडेन्ट’ की एक खबर के अनुसार और मुद्रास्फीति समायोजित की लिस्ट के अनुसार हैदराबाद के निजाम (1886-1967) की कुल संपत्ति 236 अरब डॉलर आंकी गई।

खान का 80 की उम्र में 1967 में निधन हुआ था। जबकि आज मुकेश अंबानी की संपत्ति सिर्फ 29.9 अरब डॉलर ही है!

निजाम के पास एक समय में भारत सरकार से ज्यादा दौलत थी।
लेकिन आज यह फैमिली गुमनाम जिंदगी जी रही है।
निजाम के ग्रैंड सन मुकर्रम जहां उनके आखिरी वारिस हैं और मीडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक वे तुर्की के एक छोटे से फ्लैट में रहते हैं!

चीन से 1962 के वॉर के दौरान भारत फायनेंशियल रूप से काफी कमजोर हो गया था और इस स्थिति में नहीं था कि वो युद्ध लड़ सके।

ऐसे में तत्कालीन PM लाल बहादुर शास्त्री ने खतरों से निपटने के लिये देश के बड़े- बड़े लोगों से फायनेंशियल हेल्प की अपील की थी।

जब किसी ने प्रधानमंत्री की अपील को नहीं माना, तो प्रधानमंत्री हैदराबाद के निजाम मीर उस्मान अली से कहा।
ऐसे में निजाम मीर उस्मान अली ने भारत सरकार को पांच टन (5000 किलो) सोना नेशनल डिफेंस फंड के लिए दिया था।

आज के सोने के मूल्य में इस रकम को देखा जाये तो यह 1600 करोड़ से अधिक है।
कहा जाता है कि निजाम 20 करोड़ डॉलर (1340 करोड़ रुपए) की कीमत वाले डायमंड का यूज पेपरवेट के तौर पर किया करते थे।

मोतियों को लेकर उनका शौक और उसके घोड़ों के बारे में आज भी हैदराबाद के आसपास कई कहानियां सुनने को मिलती हैं!

हैदराबाद के निजाम का शासन मुगल निजाम शाही के तौर पर 31 जुलाई 1720 में शुरू हुआ था। इसकी नींव मीर कमारुद्दीन खान ने डाली थी।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT