ऑटो रिक्शा चालकों पर आर टी ओ की एकतरफा कार्यवाही नही की जायेगी बर्दाश्त?

आमला
संवाददाता

ऑटो संघ अध्यक्ष ने दी आंदोलन छेड़ने की चेतावनी
कोरोना के दो साल कैसे घर चलाया हमको पता है।
आमला.
आज नगर में अचानक बैतुल आरटीओ का काफिला आमला आया और ऑटो चालकों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई है ।
इसके विरोध में ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष दिलीप पाल ने ऑटो चालकों पर की गई कार्यवाही का विरोध किया।
और आंदोलन की चेतावनी दी है ऑटो संघ के अध्यक्ष दिलीप पाल ने आरटीओ के अधिकारियों से निवेदन भी किया कि ऑटो चालकों की आर्थिक स्थिति ठीक नही है।
दो सालों से कोरोना काल मे ऑटो चालकों ने ऑटो नही चलाया जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है।
क्योंकि ऑटो चालकों ने अपने ओर अपने परिवार के भरण पोषण करने के लिए जो कर्ज लिया था ।
आज तक वह कर्ज चुकाया नही गया है इसके बाद आज तक ऐसी कोई कार्यवाही कभी नही की गई है ।
जबकि आरटीओ बैतुल को नियम अनुसार ऑटो चालक संघ एव ऑटो चालकों को बुलाया जाकर सूचना दी जानी थी
कि ऑटो के सभी दस्तावेज कम्प्लीट किया जाए ।
लेकिन आरटीओ द्वारा कोई सूचना नही दी गई और अचानक ऑटो चालकों पर कार्यवाही कर ऑटो पुलिस थाने में खड़े करवा लिया गया है।
जबकि ऑटो चालकों के सामने भूखे मरने की नोबत है ।
क्योंकि दो सालों से स्कूल भी बन्द थे और कोरोना के कारण लोक डाउन के चलते ऑटो नही चला पाए अब ऐसी कार्यवाही ऑटो चालकों के सामने भूखा मरने की नोबत आ गई है।
ऑटो चालक संघ ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि आचनक एकदम से की गई कार्यवाही की जाच की जाए एव ऑटो को थाने से छोड़ा जाए।

साभार
मनोज डोंगरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT