एन एस की स्वयं सेविकाओं ने किया एनीमिया का सर्वे

तकीम अहमद
जुन्नारदेव

जुन्नारदेव विशाला चिखलमऊ, बरेली पार, गोरखगांव, अलीवाड़ा में किया गया छात्राओं सहित अधिकारियों द्वारा सर्वे

जुन्नारदेव – शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई द्वारा मध्यप्रदेश शासन के राज्यपाल महामहिम मंगू भाई छगन भाई पटेल की मंशा अनुसार जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना व महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वाय के शर्मा के निर्देशन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ रश्मि नागवंशी के नेतृत्व में 21 से 23 सितंबर तक सिकल सेल एनीमिया सर्वेक्षण कार्य किया गया ।

इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं द्वारा डॉ वाय के शर्मा एवं डॉ रश्मि नागवंशी के नेतृत्व में ग्राम जुन्नारदेव विशाला, चिखलमऊ, बरेलीपार, गोरखगांव, आलीवाडा में सर्वे किया गया। प्रथम दिवस सर्वेक्षण कार्य में स्वयं सेविकाओं ने सिकल सेल एनीमिया से ग्रसित गंभीर रोग के समाधान हेतु जागरूकता अभियान चलाया।

द्वितीय दिन बीमारी के शुरुआती लक्षण एवं पहचान के बारे में जानकारी दी, और तृतीय दिन सिकल सेल एनीमिया बीमारी से ग्रसित लोगों का सर्वे किया । ग्रामीण जनों ने स्वयं सेविकाओं का जम कर स्वागत किया और उनके कार्य की सराहना की।


इस दौरान महाविद्यालय स्टाफ से डॉक्टर कैलाश गाकरे, डॉक्टर सागर भनौत्रा, प्रोफेसर प्रवीण बोबडे, राजेश माथनकर, मक्खन खमरिया, रविशंकर इवनाती सहित राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं में प्रज्ञा, देवीका, ममता, गायत्री, रक्षा, भारती, सपना, हेमलता, यासमीन बी, शीतल, निशा, विशाखा, लक्ष्मी, हर्षलता सहित छात्रों में शुभम, गोपाल प्रजापति, अरुण, सुनील, कार्तिक धुर्वे, चमन नागले आदि उपस्थित थे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT