एक ही दिन में विमान क्रेश के घटित हुए इस जगह पर हादसे, से मची सनसनी,जानिए कहां हो गई ही घटना?

राजस्थान-एमपी में दो बड़े हादसे, सुखोई-30 और मिराज 2000 समेत 3 विमान क्रैश

राजस्थान (Rajasthan) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक के एक दो बड़े विमान हादसे (Plane Crash) हो गए हैं। एमपी के मुरैना (Morena) में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के दो फाइटर एयरक्राफ्ट (Fighter Aircraft) और राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) में 1 चार्टेड एयरक्राफ्ट (Chartered Aircraft) क्रैश हो गया है।

जबकि उक्त

हादसे में विमानों के परखच्चे उड़ गए हैं। राहत-बचाव कार्य जारी है. रक्षा सूत्रों के मुताबिक, मुरैना विमान हादसे (Morena Jet Crash) में दो पायलट (Pilot) गंभीर तौर पर घायल हैं।
भारतीय वायुसेना (IAF) ने मुरैना विमान हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। दुर्घटनाग्रस्त सुखोई-30 में दो और मिराज 2000 में एक पायलट सवार था. वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं. मुरैना हादसे की जांच में विमान के क्रैश होने के कारणों का पता लगाया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भरतपुर में क्रैश हुए चार्टेड एयरक्राफ्ट ने आगरा (Agra) से उड़ान भरी थी. वहीं, मुरैना (Morena) में दुर्घटनाग्रस्त विमानों ने ग्वालियर एयर बेस (Gwalior Air Base) से टेक ऑफ किया था। भरतपुर के डीएम आलोक रंजन ने कहा कि एक चार्टेड एयरक्राफ्ट भरतपुर के पास क्रैश हो गया है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।

रक्षा सूत्रों के मुताबिक, मुरैना में एक सुखोई- 30 (Sukhoi-30) और एक मिराज 2000 (Miraj 2000) एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। सुखोई-30 और मिराज 2000 ने ग्वालियर एयर बेस से उड़ान भरी थी. यहां एक अभ्यास चल रहा था. इस हादसे में दो पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के भरतपुर में बड़ी दुर्घटना हो गई है। यहां भारतीय वायु सेना का एक चार्टेड एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। भरतपुर में पिंगोरा रेलवे स्टेशन के पास ये बड़ा हादसा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, इस चार्टेड एयरक्राफ्ट ने आगरा से उड़ान भरी थी।

संवाद यासीन कुरेशी

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT

पाकिस्तानी मीडिया ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, कहा- भले नफरत करें लेकिन पाकिस्तान के एक प्रमुख अखबार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर...

READ MORE

कांग्रेस द्वारा मोदी जी से पूछे गए वह क्या है पांच प्रश्न और उनके जवाब का विवरण ? खुलासा जानिए

December 23, 2022 . by admin

चीनी घुसपैठ पर, प्रधानमंत्री मोदी से पांच सवाल 17 दिसंबर, 2022 को लोकसभा में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से चीन पर 7 प्रश्न पूछे थे, पर...

READ MORE

अगले 90दिनों में चीन की 60%से ज्यदा आबादी होगी संक्रमित लाखों लोग काल के गाल में समा जायेंगे,मचेगी तबाही?

December 21, 2022 . by admin

आगामी 90 दिनों में चीन की 60% से अधिक आबादी संक्रमित होगी COVID-19 प्रतिबंधों में ढील के बाद, चीन कोरोनोवायरस मामलों में भारी वृद्धि का...

READ MORE

TWEETS