इस जिले की जनता के लिए सौगात बनी इतवारी_रीवा एक्सप्रेस ट्रेन के भव्य शुभारंभ पर किया रवाना पर उक्त ट्रेन का नगर उमरनाला स्टेशन में स्टॉप नही?
खबर नगर-उमरानाला (तहसील मोहखेड़) से:
रिपोर्टर गौरव पटेल
जिला छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा जिले की जनता के लिये सौगात बनी इतवारी-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन के भव्य शुभारम्भ पर कई स्टेशनों में जन-प्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
किन्तु नगर-उमरानाला स्टेशन में इतवारी-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉप नहीं दिया गया।
मोहखेड़ विकासखंड में कई गांव बसते है और वर्तमान में अनुमानित जनसंख्या दो लाख के पार हो चुकी है।
सरकार द्वारा दी गयी इस बड़ी सौगात से जिले की जनता को सीधे रीवा तक जोड़ने में बड़ी क़ामयाबी हासिल हुई है किन्तु मोहखेड़ विकासखंड की जनता को यह ट्रेन या तो सौसर से पकड़नी होंगी या तो छिंदवाड़ा से।
हाईकोर्ट, कॉलेज और भी अन्य महत्वपूर्ण काम को लेकर जबलपुर संभाग में स्थानीय जनता का अक्सर आना-जाना लगा रहता है! किन्तु नगर उमरानाला में इतवारी-रीवा ट्रेन का सिर्फ दो मिनट का स्टोपेज ना देना स्थानीय जनता के लिये निराशा उत्पन्न कर रहा है।
‼️साथ ही मोहखेड़ विकासखंड की जनता को टिकट रिसर्वेशन के लिये अक्सर छिंदवाड़ा स्टेशन जाना पड़ता है; इसकी वजह नगर उमरानाला के रेलवे स्टेशन में टिकट रिसर्वेशन काउंटर की सुविधा का ना होना है।
इतवारी-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन का नगर उमरानाला स्टेशन में स्टोपेज और टिकट रिसर्वेशन काउंटर का चालू होना मोहखेड़ विकासखंड की जनता के लिये बहुत बड़ी सौगात साबित हो सकता है।