आठ दिन के बाद घर से लापता हुए व्यक्ति को पुलिस ने ढूंढ निकाला !

IMG-20210719-WA0043

रिपोर्टर:-

थाना मोहखेड़ के दबंग प्रभारी श्रीमान अभिषेक उपाध्याय एवं चौकी उमरानाला के संवेदनशील प्रभारी श्रीमान विक्रम सिंह बघेल के निर्देशन व नेतृत्व में चौकी उमरानाला के जाबाज़ पुलिसकर्मियों द्वारा आठ दिनों पूर्व घर से लापता हुए पचास वर्षीय गोपाल कहार को सकुशल ढूंढ निकालकर उनके नज़दीकी परिजनों को सौंपा गया!
थाना मोहखेड़ एवं चौकी उमरानाला के संवेदनशील प्रभारी के नेतृत्व एवं निर्देशन में चौकी उमरानाला के जाबाज़ पुलिसकर्मियों ने पेश की मिसाल!

घर से लापता हुए सज्जन को सकुशल ढूंढ निकालकर परिजनों को सौपने की यह मोहखेड़ थाना अंतर्गत दूसरी बड़ी कार्यवाही।
छिंदवाड़ा जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक श्रीमान विवेक अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान संजीव कुमार उइके के मार्गदर्शन में मोहखेड़ थाना के दबंग प्रभारी श्रीमान अभिषेक उपाध्याय एवं चौकी उमरानाला प्रभारी श्रीमान विक्रम सिंह बघेल के नेतृत्व व निर्देशन में चौकी उमरानाला के जाबाज़ पुलिसकर्मियों ने पेश की मिसाल जिससे पुलिस विभाग का सीना गर्व से चौड़ा हो गया।

थाना मोहखेड़ एवं चौकी उमरानाला के दबंग प्रभारी के नेतृत्व एवं निर्देशन में ग्राम धनौरा (बटकाखापा) निवासी गोपाल पिता महादेव कहार उम्र (पचास-वर्ष) जो की अनुमानित सात से आठ दिन पूर्व अचानक घर से परिजनों की अनदेखी में कही निकल गए थे उन्हें परिजनों द्वारा अपनी सम्पूर्ण मेहनत व लगन से ढूँढा गया था किन्तु उनका कही पता नहीं चला।

गोपाल कहार के सकुशल मिल जाने के पूर्व परिजनों द्वारा बताया गया था की उक्त व्यक्ति (दस से पंद्रह वर्ष) से मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं था।
गोपाल (लापता व्यक्ति उम्र 50 वर्ष) के घर से लापता हुए तक़रीबन आठ दिन बीत जाने के बाद चौकी उमरानाला के उन्नतिशील एवं उत्तम व्यवहार के धनी प्रभारी श्रीमान विक्रम सिंह बघेल को दूरभाष पर मोहखेड़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तारा से हरेशाम साहू (उम्र बत्तीस वर्ष) द्वारा सूचना प्राप्त हुई।

कि अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र अनुमानित (पचास) वर्ष आँकी जा रही है ।
वे ग्राम की तंग गलियों में भूखा-प्यासा से दर-दर भटक रहा है और नाम -पता पूछने पर जानकारी देने में वे असमर्थ है।
हरेशाम साहू (सूचना देने वाला) द्वारा चौकी प्रभारी से दूरभाष पर चर्चा दौरान: आप (चौकी प्रभारी उमरानाला) कृपया इस जानकारी को अपने संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करने की कृपा करे!

चौकी प्रभारी द्वारा मामले को अपने संज्ञान में लेकर उन्होंने अपनी जाबाज़ पुलिसकर्मियों की टीम तुरंत ग्राम तारा भेजी।
जिन्होंने उक्त व्यक्ति को जो की मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं था और दर-दर गलियों में घूम रहा था उसे चौकी अपने साथ ले आये!

जिसके उपरांत चौकी प्रभारी द्वारा सर्वप्रथम उक्त व्यक्ति के लिये भोजन व पानी की व्यवस्था की गयी।
उसके उपरांत उक्त व्यक्ति की सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित कर उनके नज़दीकी परिजनों को चौकी बुलवाया गया।
आठ दिन पूर्व घर से लापता हुए गोपाल को उनके नज़दीकी परिजन (राम बाबू एवं गुड्डी बाई निवासी बिसापुर-कला) को सम्पूर्ण जानकारी एकत्र कर सौंपा गया।

जिसके उपरांत स्थानीय पुलिस विभाग ने राहत की सांस ली।
आप सभी सम्माननीय बन्धुओं एवं बहनो को बता दे कि घर से लापता हुए सज्जन को थाना मोहखेड़ एवं चौकी उमरानाला पुलिस विभाग की यह दूसरी बड़ी कार्यवाही है।
जिसमे घर से लापता हुए व्यक्तियों को सकुशल ढूंढ निकालकर उनके परिजनों को सौपने में यह दूसरी बड़ी कार्यवाही है साथ ही क़ामयाबी की मिसाल है।

इस संवेदनशील कार्यवाही में इनकी अहम भूमिका रही है,वे है सर्वप्रथम वरिष्ठ एवं संवेदनशील पुलिस अधीक्षक श्रीमान विवेक अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान संजीव कुमार उइके जी के विशेष मार्गदर्शन में, थाना मोहखेड़ के निडर एवं दबंग प्रभारी श्रीमान अभिषेक उपाध्याय एवं उमरानाला चौकी प्रभारी श्रीमान विक्रम सिंह बघेल इनके नेतृत्व एवं निर्देशन में अहम भूमिका रही है।

जिसमे चौकी उमरानाला के जाबाज़ पुलिसकर्मियों में प्रधान-आरक्षक सुरेश धुर्वे, आरक्षक (414) ब्रजेश पाल,
आरक्षक (123) आदित्य नंदनवार, एवं आरक्षक (793) रामकिशोर असईया की भी इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में अहम भूमिका रही है!

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT