अस्पताल में जन्मी बच्ची महज़ 1 घंटे बाद मर गई स्मशान भूमि में दफनाते समय दूसरे समुदाय के शख्स ने रोकथाम की तो एकदूसरे में खड़ा हो गया बवाल !

images (96)

रिपोर्टर.

महाराजगंज निचलौल तहसील के कोहड़वल में मृत नवजात शिशु को शमशान में दफन करते समय दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति द्वारा रोक दिये जाने पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण तहसील परिसर पहुँच कर SDM के विरुद्ध नारे बाजी की ।

इस के बाद मौके पर पहुचे ADM व ASP ने मृतक नवजात शिशु को दफन करवाया।

बताया जाता है कि निचलौल के ग्राम कोहड़वल में शमशान के बगल में एक दूसरे समुदाय की खेत है ।
और वही कुछ भूमि पर काफी दिनों से विवाद चल रहा कि कोहड़वल अस्पताल में बीती रात अनिता वर्मा की एक बच्ची पैदा हुई।

लेकिन 1 घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई, ऐसे में परिजन आज सुबह 8 बजे उस मृत बच्ची को दफनाने शमशान पहुँचे।
तभी दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति ने दफन करने से रोक दिया।
इस कि जानकारी मिलते ही ग्राम कोहड़वल में दोनों समुदाय के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

वही नवजात शिशु के शव को लेकर कोहड़वल के ग्रामीण तहसील परिसर पहुंच गए और इस कृत्य की निंदा करते हुए उपजिलाधिकारी के विरुद्ध जम कर नारेबाजी करते हुए कार्यवाही व शव को दफनाने की मांग करने लगे।

इस घटना की जानकारी मिलते ही अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक तहसील परिसर पहुंचे और लोगों को समझाया बुझाया।

शव के साथ ग्राम कोहड़वल भी गए और अपनी देखरेख में उन्होंने उसी श्मशान में मृत शिशु को दफ़न कराया।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT