अभिभावक कल्याण संघ ने जिला शिक्षा अधिकारियों किस लिए सौंपा ज्ञापन?

अभिभावक कल्याण संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी को किस कारण सौपा ज्ञापन? जाने

छिंदवाड़ा
निजी स्कुलो के फ़ीस स्ट्रक्चर को पोर्टल पर पुनः अपलोड किये जाने की रखी मांग।
अभिभावक कल्याण संघ द्वारा अपनी विभिन्न मांगो को लेकर सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया,
संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी से मांग करते हुए ज्ञापन के माध्यम से बताया कि नए सत्र 2021-22 हेतु अभिभावक कल्याण संघ पालकों व छात्रों के बीच समन्वय हेतु मांग करता है।
कि विगत सत्र में आपके कार्यालय द्वारा एजुकेशन पोर्टल पर जिले की सभी निजी स्कूलों के द्वारा निर्धारित फीस विवरण अपलोड किया गया था,
जिससे पालकों को राहत प्राप्त हुई थी, फीस वृद्धि न करने के निर्देश शासन के है।
अतः फीस विवरण पुनः पोर्टल पर अपलोड किये जाये,
यदि विद्यालय द्वारा आनलाईन शिक्षण कराया जा रहा है तो सभी छात्रों को ग्रुप में जोडकर अध्ययन कराया जाये,
स्कूल शिक्षा विभाग के नियमानुसार पालक शिक्षक संघ पीटीए प्रत्येक विद्यालय बनना चाहिये
और उसकी जानकारी प्रत्येक पालक को होनी चाहिये,
जिले के सभी सीबीएसई स्कूलों के पीटीए की सूची संघ को प्रदान करने तथा सभी निजी विद्यालय पीटए की सूची सूचना पटल पर अनिवार्य रूप से चस्पा करने के निर्देश जारी किये जाये,
स्कूलों से टीसी के संबंध में स्पष्ट निर्देश प्रसारित किये जाये,
जिले के स्कूलों से टीसी नहीं देने की शिकायते पालकों के द्वारा संघ को प्राप्त हो रही है,
उपरोक्त मांगो पर निर्देश जारी कर पालको को राहत प्रदान करने का कष्ट करे,
ज्ञापन सौपने वालो में संघ के जिला अध्यक्ष राजेश जैन, नगर अध्यक्ष रोहित रॉबिन मालवी, हरी बरकड़े, हरीश बेले,
रिपन मित्रा, विनोद बुनकर, मनोज साहू, अजय साहू, रितेश राय, अनुज चौकसे, कमलेश असवानी बड़ी संख्या में संघ के सदस्य उपस्थित थे।

साभार:गौरव पटेल

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT