अतिक अहमद और अशरफ की जिस दिन हत्या हुई जिस की मेडिकल रिपोर्ट का ऐसा है एक चौका देने वाला खुलासा, जानिए क्या है पूरा सच?
प्रयाग राज
संवाददाता
मो अरशद
प्रयागराज जिले में बीते 15 अप्रैल की रात को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की निर्माण हत्या कर दी गई थी. इस दोहरे हत्याकांड से पहले अतीक और उसके भाई अशरफ की मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
14 अप्रैल को रात में किए गए मेडिकल टेस्ट के मुताबिक, अतीक अहमद का ब्लड प्रेशर 120/86 था, जो कि सामान्य होता है, पल्स रेट 98 थी, जो कि सामान्य थी और ऑक्सीजन लेवल भी 96% था, जो कि सामान्य श्रेणी में आता है. इसके अलावा अतीक के शरीर पर कोई भी ताजे चोट के निशान नहीं थे।
वहीं, अशरफ की मेडिकल रिपोर्ट भी 14 अप्रैल के मुताबिक सामान्य नजर आती है. अशरफ का ब्लड प्रेशर 120/ 78 था, पल्स रेट 88 और ऑक्सीजन लेवल 98% था. इसके अलावा उसके भी शरीर पर किसी भी तरीके के कोई बाहरी चोट के निशान नहीं थे, लेकिन सूत्रों की मानें तो डॉक्टरों के हिसाब से वह काफी ज्यादा थका हुआ और चुप था.।
Каким образом выбрать красную икру?