स्वर्गीय सरवन सिंह गांधीजी की स्मृति में राज्यस्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता

दमुआ
तकीम अहमद स्वंवाददाता

राज्यस्तरीय टेनिस बॉल प्रतियोगिता आज दिनाँक 25/01/22 को 4 टीमो के बीच 3 मैच खेले गये2 क्वार्टर फाइनल मैच 1 सेमीफाइनल खेला गया।
गौर तलब हो कि
टीम साई बाबा नागपुर, एस सी सी सारणी, यंग हीरोज़ जबलपुर, के .जी.एन बगडोना के बीच शानदार मुकाबला।
पहला मैच यंग हीरोज जबलपुर ओर के जी एन बगडोना के बीच खेला गया।

इस मैच में के.जी.एन ने टॉस जीत कर पहल फील्डिंग करने का निर्णय लिया, ओर जबलपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुई।
अपने निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट में 130 रन बनाए। जवाब में के.जी.एन बगडोना ने अपने निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट खोकर मात्र 54 ही रन बना पाए ओर यह मैच 76 रन से हर गईं।

अपनी टीम यंग हीरोज जबलपुर के लिए शानदार बालेबाजी करने वाले रत्नेश को मैन ऑफ द मैच दिया गया। जिन्होंने 15 बाल में 33 रन बनाए।
आज का दूसरा मैच साई बाबा नागपुर ओर एस.सी.सी सारणी के बीच खेला गया।
इस मैच में एस.सी.सी सारणी ने टॉस जीत कर पहले बालेबाजी करने का निर्णय लिया और अपने निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खो कर 91 रन बनाए ओर दूसरी पारी में
जबलपुर की टीम ने शानदार बालेबाजी करते हुए 91 रनो का लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच जीत लिया। फाइनल में जगहा बना ली,अपनी टीम के लिए शानदार बालेबाजी करने वाले पोलाड को मेन ऑफ द मैच दिया गया जिन्होने ने मात्र 9 गेंद में 22 रन बनाये।

आज का तीसरा मैच
ओर टूनामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच यंग हीरोज़ जबलपुर ओर साई बाबा नागपुर के बीच खेला गया।

इस मैच में साई बाबा नागपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जबलपुर की टीम ने पहले बलेबाजी करते हुई अपने निर्धारित 10 ओवर में ताबड़तोड़ बलेबाजी करते हुई 3 विकेट खो कर 170 रन बनाए।
अपनी तरफ से टीम के लिए ताबीज ने नाबाद शतकीय पारी खेली 29 गेंदों में 115 रन बनाए और अपनी पारी में 14 छक्के लगाए।
जबाब में बेटिंग करने आई नागपुर की टीम ने 9 विकेट खो कर 112 रन बनाए ओर मैच हार गये। जबलपुर ने यहाँ मैच 48 रानो से जीत लिया।
अपनी टीम के लिये शानदार बलेबाजी करने वाले
ताबीज को मेन ऑफ द मैच दिया गया जिन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेली 29 गेंदों में 115 रन बनाए और अपनी पारी में 14 छक्के लगाए।
26 जनवरी 2022 को नंदन दमुआ ग्राउंड में 2 क्वार्टर फाइनल और एक सेमीफाइनल मैच खेला जाना है आप सभी सदर आमंत्रित है

आयोजक कर्ता
नीटू गांधी,सीटू गांधी, गोल्डी गाँधी
गांधी परिवार एवं नीटू गांधी मित्र मंडल दमुआ

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT