सुप्रिम कोर्ट के आदेश की उड़ाई धज्जियां?

images(5)

रिपोर्टर.

लोनी क्षेत्र मे सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अनदेखी लम्बे समय से प्रशासन करता आ रहा है?

इसके चलते पर्यावरण को भारी क्षति हुई है वही भुमाफिया नेता और नोकर शाही की तिगडी जमकर चाँदी काटती आ रही है !

ज्ञात हो कि क्षेत्र मे कई झोड व तलाब ऐसे है जो कि उप्रोक्त तिगडी की भेट चढ चुके है ।

वाज़े   हो कि कई तलाबों व झोडों का भुमाँफिया द्वारा नेता व प्रशासन की सांठगांठ से भराव कर प्लाट काटकर बेच दिये गये है ?

इतना ही नही अभी यह कार्य आज भी बदस्तूर जारी है ।

जब कि सुप्रिम कोर्ट के स्पष्ट आदेश है कि तलाब, झोड,कुओं आदि पर यदि किसी ने अति क्रमण निर्माण भी कर लिया हो तो उसे तोडकर पुर्वक्त स्थिती मे लाया जाय !

गौर तलब  रहे कि सुप्रिम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना प्रशासन द्वारा की जा रही है ? बल्की मोजूदा समय मे भी प्रशासन की मिली भगत से क्षेत्र मे तीन तलाबों पर भुमाफियाओं द्वारा प्लाट बेचे जा रहे है ?

इस संम्बध मे नगर पालिका परिषद की ओर कुछ सभासदों के संज्ञान कराने के बाद लोनी पुलिस को तहरीर दी गई थी,

मगर भुमाफियाओं पर अंकुश नही लग सका और न ही तलाबों की भुमि पर निर्माण को तोडा गया है ?

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT