साल के आखिर तक 100 स्टेशनपर इंटरनेट की सुविधा !

6ugejh8xuts4nwdwztnwh8qtluhqrmub7dp24jyve2xcyzq4ha8hffcabu-r-pc_9ua1

रिपोर्टर ..

गूगल सार्वजनिक जगहों पर लगाएगा तेज स्पीड वाला वाई-फाई हॉटस्पॉट

अल्फाबेट इंक के स्वामित्व वाली गूगल ने मंगलवार को भारत में गूगल स्टेशन लॉन्च करने का ऐलान किया। गूगल स्टेशन सर्विस का लक्ष्य देशभर में लोगों को इंटरनेट से जोड़ना है। बता दें कि सर्च दिग्गज़ गूगल अपने गूगल प्लेटफॉर्म पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाना चाहता है।

गूगल ने मंगलवार को कहा कि इस सर्विस के तहत, गूगल जगह-जगह वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाएगा जिससे बड़ी संख्या में लोगों को फायदा मिलेगा। इन जगहों में शॉपिंग मॉल और ट्रांज़िट स्टेशन के साथ-साथ सोशल हैंगाउट जैसे कैफे और विश्वविद्यालय जैसी जगहें शामिल हैं।

गूगल ने एक बयान में कहा कि, ”हमारा लक्ष्य उनके घर, विश्वविद्यालय या ऑफिस से थोड़ी-थोड़ी दूरी पर कई हॉटस्पॉट लगाने का है। इन हॉटस्पॉट से एक सरल लॉगिन प्रक्रिया से इंटरनेट एक्सेस किया जा सकता है।’

गूगल फिलहाल भारत में 53 रेलवे स्टेशन पर मुफ्त वाई-फाई मुहैया कराता है। कंपनी की योजना इस साल के अंत तक कुल 100 स्टेशनों पर मुफ्त इंटरनेट उपलब्ध कराने की है। गूगल के मुताबिक कंपनी रेलवे स्टेशन पर दी जाने वाली इंटरनेट सुविधा को मॉनिटर करने की योज़ना भी बना रही है।

कंपनी ने जानकारी दी कि आने वाले समय में गूगल स्टेशन को भारत के अलावा इंडोनेशिया और फिलीपींस में भी लॉन्च किया जाएगा।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT