समाजवादी पार्टी के तमाम गट एक होकर क्या जताना चाहते है, क्या आगामी चुनाव में कामयाब हो पायेगी सपा ?

img-20161102-wa0102

   रिपोर्टर,

सपा के  सभी गुट हुए एकजुट मिलकर करेंगे पार्टी के लिये काम बड़े नेताओ के हस्तक्षेप पर हुए फैसला।

आज़म खान व आशु मलिक को लेकर सपा के कई गुटों मे छिडी रार आज़ उस वक़्त काफी हद तक ठंडी हो गयी जब सपा के अधिकतर गुट को सपा के दिग्गज नेताओ ने पार्टी हित मे सुलह करा कर सभी प्रोग्राम एकजुट होकर करना तय हुआ ।

सपा नेता शाहनवाज राना, जिलाध्यक्ष श्यामलाल सैनीऔर पूर्व मंत्री राजकुमार यादव एम एल सी वीरेंद्र सिंह के हस्तक्षेप पर तय हुआ क़ि कोई भी सपा पदाधिकारी  किसी नेता का पुतला नही फूकेगा?

और न एकदूसरे के विरूद्व बयानबाजी करके पार्टी की किरकिरी कर पार्टी की गरिमा को गिरायेगा।

इस सुलह के बाद सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष शमशेर मलिक ने अपने निवास पर चाय पर सपा नेता साजिद हसन ,शौकत अंसारी , वाजिद मलिक सभासद अलीम सिद्दिकी, असद पाशा  हनीफ इद्रीसी, उमर खान डाक्टर इसरार रिहान गौर राशिद मलिक,  शकील अंसारी ,युसुफ गौर आसिम अली ,साजिद सुल्तान नवेद मिर्ज़ा, मोहसिन मलिक आदि को आमंत्रित कर एकजुटता का संदेश दिया।

तय हुआ क़ि विकास से विजय की और अखिलेश यादव रथ यात्रा 3 नवम्बर व सपा के गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर 5 नवम्बर को रजत जयंती समारोह मे लखनऊ भारी तादाद मे एकजुटता से जायेगे ?

 

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT